छत्तीसगढ़
Trending

इंडिया गेट पर हिड़मा समर्थकों का हंगामा : ‘हिड़मा ज़िंदाबाद’ के नारे, 23 गिरफ्तार — IG सुंदरराज की सख्त चेतावनी

दिल्ली। आंध्र प्रदेश में नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा के एनकाउंटर के बाद मामला अब सोशल मीडिया से निकलकर सीधे राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों तक पहुंच गया है। प्रदूषण के खिलाफ इंडिया गेट के सामने चल रहे प्रदर्शन के दौरान अचानक कुछ युवक हिड़मा के पोस्टर लहराते हुए “हिड़मा जिंदाबाद” के नारे लगाने लगे। यह अप्रत्याशित घटनाक्रम देखते ही सुरक्षा कर्मी और स्थानीय लोग सतर्क हो गए, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत स्थिति को नियंत्रण में लिया।

घटना सामने आते ही दिल्ली पुलिस और केंद्रीय खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं।

IG सुंदरराज पी. का कड़ा बयान
बस्तर IG सुंदरराज पी. ने इस घटना पर सख्त प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक ढांचे से बाहर जाकर नक्सल विचारधारा का समर्थन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि चाहे कोई अर्बन नक्सली हो या सोशल मीडिया के जरिए नक्सली प्रोपेगेंडा फैलाने वाला, सभी पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
IG ने यह भी कहा कि शहरों में ऐसी गतिविधियां नक्सली नेटवर्क के नए रुझान की ओर संकेत करती हैं, जो सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चिंता का विषय है।

23 लोग गिरफ्तार, दो FIR दर्ज
इंडिया गेट पर ‘लाल सलाम’ और हिड़मा समर्थक नारे लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रदूषण प्रदर्शन के दौरान हुए इस हंगामे पर दो अलग-अलग थानों में FIR दर्ज की गई है।
आरोपियों पर BNS की धाराएँ 223A, 132, 221, 121A, 126(2), 3(5) के तहत कार्रवाई की गई है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

गौरतलब है कि माड़वी हिड़मा की हाल ही में आंध्र प्रदेश में पुलिस मुठभेड़ में मौत हुई थी, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उसके समर्थन में कुछ पोस्टर और संदेश वायरल हो रहे थे। अब इसका असर राजधानी की सड़कों पर भी देखने को मिला है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ गई है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button