
मनेंद्रगढ़, 31 जनवरी 2026: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ से रेलवे से जुड़ी बड़ी घटना सामने आई है। शनिवार को दर्रीटोला से टाईगर हिल्स जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे अचानक रेल ट्रैक पर पलट गए। यह हादसा नागपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत हुआ।
घटना के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, तीन रेलवे लाइनें अवरुद्ध हो गई हैं। जैसे ही सूचना मिली, रेलवे प्रशासन और संबंधित विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। तकनीकी टीम डिब्बों को हटाने और ट्रैक बहाल करने में जुट गई है।
रेल प्रशासन ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है



