छत्तीसगढ़

दो बड़ी चोरी-डकैती का खुलासा: अंतरराज्यीय गिरोह के 5 आरोपी गिरफ्तार, रिश्तेदारों को ही बनाते थे निशाना; ₹93.33 लाख की संपत्ति जब्त

महासमुंद, 19 जनवरी 2026।
महासमुंद जिले में हुई दो बड़ी चोरी और डकैती की वारदातों का पुलिस ने खुलासा करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में सोना-चांदी के आभूषण, वाहन और अन्य सामान मिलाकर कुल ₹93 लाख 33 हजार 104 की बरामदगी की गई है। पूरे मामले की जानकारी आईजी अमरेश मिश्रा ने दी।

रिश्तेदारों के घर ही निशाने पर
पुलिस जांच में सामने आया कि गिरोह का मास्टरमाइंड हेमंत अग्रवाल उर्फ कान्हा है, जो अपने ही रिश्तेदारों के घरों में चोरी और डकैती की वारदातें कराता था। उसने ग्राम बल्दीडीह (थाना सांकरा) में अपने सगे चाचा के घर चोरी करवाई, जबकि ग्राम चरौदा (थाना छुरा, जिला गरियाबंद) में अपनी बहन के ससुराल में मई 2025 में डकैती को अंजाम दिया।

ऐसे खुला मामला
थाना सांकरा में दर्ज अपराध क्रमांक 186/2025 की जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर शुभम साहू को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने साथियों के साथ चोरी करना कबूल किया। इसके बाद मास्टरमाइंड समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पहले रेकी करते थे और योजनाबद्ध तरीके से वारदात करते थे। चोरी के जेवर अलग-अलग ज्वेलरी दुकानों में खपाए जाते थे।

जब्त सामग्री

  • 471.24 ग्राम सोने के आभूषण (कीमत लगभग ₹68.81 लाख)
  • 1 किलो 429.53 ग्राम चांदी के आभूषण (कीमत लगभग ₹4.03 लाख)
  • टाटा नेक्सॉन कार, मारुति स्विफ्ट कार, यामाहा मोटरसाइकिल
  • मोबाइल फोन व अन्य सामान

गिरफ्तार आरोपी

  • शुभम साहू (झलप, महासमुंद)
  • हेमंत अग्रवाल उर्फ कान्हा (अनसुला, महासमुंद)
  • रौनक उर्फ भूपेंद्र सिंह सलुजा (पिथौरा)
  • योगेश कुमार साहू (सिमगा)
  • दीपक चंद्रवंशी (कवर्धा)

फरार आरोपी

  • प्रफुल्ल चंद्रवंशी (कवर्धा)
  • मुकुंद उर्फ टाइगर (गोंदिया, महाराष्ट्र)

यह कार्रवाई आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देशन और एसपी महासमुंद प्रभात कुमार के मार्गदर्शन में की गई। आरोपियों की धरपकड़ और बरामदगी के लिए 6 विशेष टीमें गठित की गई थीं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और चोरी का माल खरीदने वाले ज्वेलर्स के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई जारी है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button