नई दिल्लीराष्ट्रीय
Trending

तुर्कमान गेट डिमॉलिशन: आधी रात बुलडोजर, पथराव, 11 गिरफ्तारियां और वक्फ जमीन पर कागजी जंग

नई दिल्ली। तारीख 7 जनवरी, वक्त रात करीब 1 बजे। पुरानी दिल्ली की तंग गलियों में अचानक 32 जेसीबी और बुलडोजर दाखिल हुए। हाईकोर्ट के आदेश के तहत फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास करीब 36,400 वर्ग फीट में बने बंद पड़े बारात घर, प्राइवेट क्लिनिक और पार्किंग पर MCD की तोड़फोड़ कार्रवाई शुरू हुई। जैसे ही मशीनें चलीं, इलाके में भीड़ जुट गई और हालात बिगड़ गए। पुलिस और MCD स्टाफ पर पथराव हुआ, जिसमें 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा।

दो दिन बाद भी तुर्कमान गेट और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात है। रैपिड एक्शन फोर्स की गश्त जारी है, गलियों में बैरिकेडिंग लगी है और दुकानें बंद हैं। मौके से मलबा हटाने का काम अब भी जारी है।

वक्फ जमीन या MCD की संपत्ति? कागजों में उलझा विवाद

फैज-ए-इलाही मस्जिद की मैनेजिंग कमेटी का दावा है कि जिस जमीन पर कार्रवाई हुई, वह 100 साल से ज्यादा पुरानी नोटिफाइड वक्फ संपत्ति है। कमेटी के जनरल सेक्रेटरी मतलूब करीम का कहना है कि 1913 के दस्तावेजों में 3 बीघा 17 बिस्वा जमीन का उल्लेख है, लेकिन वक्फ बोर्ड ने ये कागज पेश नहीं किए। वहीं, MCD का कहना है कि 1940 की डीड के तहत केवल 0.195 एकड़ जमीन ही मस्जिद के नाम है, बाकी जमीन पर मालिकाना हक नहीं है।

दिल्ली वक्फ बोर्ड की वकील फरहत जहान रहमानी ने कहा कि बोर्ड में फिलहाल कोई पैनल और सक्षम अधिकारी नहीं है, ऐसे में फाइलों को मंजूरी और दस्तावेज पेश करने में दिक्कत आई।

मस्जिद कमेटी के वकील का आरोप

मस्जिद कमेटी की ओर से पैरवी कर रहे सीनियर वकील इरशाद हनीफ ने कार्रवाई को मनमाना बताया। उनका कहना है कि हाईकोर्ट ने मामले पर विचार के लिए समय दिया था और रात में तोड़फोड़ सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है, जिनमें देर रात या तड़के डिमॉलिशन पर रोक की बात कही गई है।

याचिकाकर्ता का दावा

इस कार्रवाई के पीछे याचिका लगाने वाले सेव इंडिया फाउंडेशन के प्रमुख प्रीत सिंह सिरोही का दावा है कि मस्जिद के आसपास की जमीन PWD और MCD की है। वे देशभर में सरकारी जमीन पर बने अवैध धार्मिक ढांचों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं।

पथराव के मामले में 11 गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैली कि मस्जिद को ढहाया जा रहा है, जिससे भीड़ भड़क गई। पथराव के आरोप में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस CCTV, ड्रोन, बॉडीकैम और वायरल वीडियो के जरिए अन्य आरोपियों की पहचान कर रही है।

पुलिस का बयान

सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी ने स्पष्ट किया कि मस्जिद की जमीन सुरक्षित है और कार्रवाई केवल अवैध निर्माण पर की गई। पर्याप्त पुलिस बल तैनात था और पूरे अभियान की निगरानी वरिष्ठ अधिकारियों ने की।

फिलहाल तुर्कमान गेट इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है, जबकि वक्फ जमीन और दस्तावेजों को लेकर कानूनी लड़ाई और तेज होने के संकेत हैं।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button