उत्तरकाशी में ट्रेकिंग की अनुमति अब होगी आसान: जिला प्रशासन ने लॉन्च किया नया पोर्टल ‘ExploreUttarkashi.com’

उत्तरकाशी। अब ट्रेकिंग और साहसिक पर्यटन की अनुमति के लिए पर्यटकों को विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जिला प्रशासन ने ट्रेकिंग गतिविधियों को आधुनिक, पारदर्शी और पूर्णत: नियंत्रित बनाने के उद्देश्य से ExploreUttarkashi.com नाम से नया सिंगल विंडो पोर्टल लॉन्च किया है।
इस पोर्टल पर—
- सभी अधिकृत ट्रेकों की सूची
- पंजीकृत ट्रेकिंग एजेंसियों की जानकारी
- प्रशिक्षित गाइडों का डाटा
- ट्रेकिंग पास प्रणाली
- ऑनलाइन पंजीकरण और भुगतान सुविधा
एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी।
पूर्व में ऑफलाइन प्रक्रिया के कारण एजेंसियों और पर्यटकों को वन विभाग व एसडीएम कार्यालय के कई चक्कर काटने पड़ते थे। इस समस्याग्रस्त व्यवस्था को जागरण ने हाल ही में प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद पिछले वर्ष से सिंगल विंडो सिस्टम की तैयारी शुरू हुई थी और अब यह पोर्टल आधिकारिक रूप से शुरू हो गया है।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी केके जोशी ने बताया कि सभी ट्रेकिंग एजेंसियों को अपने—
- प्रोफाइल
- पंजीकरण विवरण
- गाइडों के प्रमाणपत्र
- अनुभव अभिलेख
- अन्य आवश्यक दस्तावेज
पोर्टल पर अपडेट रखने के निर्देश दिए गए हैं।
नई व्यवस्था के तहत—
- हर एजेंसी को कम से कम दो स्वीकृत व प्रशिक्षित गाइडों का पंजीकरण अनिवार्य होगा।
- गाइडों के माउंटेनियरिंग, हाई-एल्टीट्यूड, फर्स्ट एड प्रमाणपत्र और पहचान दस्तावेज पूरी तरह सत्यापित होने चाहिए।
- ट्रेकर के आवेदन पर एजेंसी को 24–48 घंटे के भीतर कार्रवाई करनी होगी।
- ट्रेकर के दस्तावेज, इंश्योरेंस और दी गई जानकारी को सत्यापित करने की पूरी जिम्मेदारी संबंधित एजेंसी की होगी।
- ई-मेल के माध्यम से ट्रेकर्स से अंडरटेकिंग भी ली जाएगी।
नए पोर्टल के शुरू होने से उत्तरकाशी में ट्रेकिंग की प्रक्रिया अब समयबद्ध, सरल और अधिक सुरक्षित हो जाएगी।



