Tree planting : वृक्षारोपण का महा अभियान 16 से, तीन लाख पौधे रोपने का लक्ष्य
Tree planting समय-सीमा की पहली बैठक में कलेक्टर डॉ भुरे ने तय की कार्य योजना
Tree planting रायपुर । अपनी पहली समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने शासकीय कार्यक्रमों और विभिन्न विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की। उन्होंने बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए जि़ले में वृक्षारोपण महा अभियान की तैयारियाँ करने के निर्देश दिए ।
Tree planting कलेक्टर ने जि़ले में वृक्षारोपण महा अभियान के लिए पौधों की उपलब्धता. भूमि का चयन आदि तैयारियाँ अगले एक सप्ताह में पूरी करने के निर्देश दिए। जि़ले में एक साथ 16 जुलाई को पेड़ लगाने का अभियान होगा। इस अभियान में पूरे जि़ले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग तीन लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
Tree planting इस बार वृक्षारोपण महा अभियान में शासकीय अधिकारियों से लेकर आम जऩो की भी सक्रिय भूमिका सुनिश्चित की जाएगी। शासकीय कार्यालयों में पौधों की उपलब्धता के के लिए वितरण स्टाल बनेंगे। आमजन इन दफ़्तरों से पौधें लेकर अपने घरों और चिह्नांकित ज़मीन पर लगा सकेंगे।
Tree planting वृक्षारोपण के लिए जन जागरूकता और पेड़ लगाने के लिए पार्षदों, सरपंचों सहित जनप्रतिनिधियों और समाज सेवी संस्थाओं की भी मदद ली जाएगी। सभी सरकारी कार्यालयों में भी उपलब्ध जमीन पर पौधे लगाए जाएँगे। नगर निगम रायपुर द्वारा तेलिबांधा से टाटीबंध तक सडक़ के बीच उपलब्ध डिवाइडर पर भी पौधें लगाए जाएँगे।
Tree planting कलेक्टर डॉ भुरे के निर्देश पर इस बार उपयोगिता और स्थान के अनुसार पौधे लगाए जाएँगे। सरकारी भवनों, स्कूलों, रिहायशी इलाक़ों में फलदार- छायादार पेड़ लगेंगे तो सडक़ किनारे और डिवाइडर्स पर प्रदूषण शोषक पेड़ लगाए जाएँगे। वन और उद्यानिकी विभाग ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय कार्यालय तक माँग अनुसार संख्या में पौधे उपलब्ध कराएँगे।अभियान हरेली तिहार तक चलेगा।
सभी पात्र लोगों को समय सीमा में सरकारी योजना का लाभ दिलाने का हो प्रयास:
Tree planting कलेक्टर डॉ भुरे ने आज अपनी समय सीमा की पहली बैठक में सभी विभागों के कामकाज की समीक्षा की और अंतरविभागीय समन्वय से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने शासकीय जनहितकारी योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
Tree planting कलेक्टर ने कहा कि किसी भी स्थिति में कोई भी पात्र हितग्राही शासकीय योजना से वंचित ना हो।उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी पात्र लोगों को सरकारी योजना का लाभ समय सीमा में दिलाने का प्रयास किया जायें और अपात्र लोगों को भी स्पष्ट सूचना दी जाये, ताकि भ्रम की स्थिति ना रहे और लोग बेवजह परेशान ना हो।



