छत्तीसगढ़
Trending

प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य भेंट, कानून-व्यवस्था पर हुई विस्तृत चर्चा

रायपुर, 01 दिसम्बर 2025।
राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में सोमवार शाम प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य भेंट की। मुलाकात के दौरान राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था और कानून-व्यवस्था से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कर्तव्यनिष्ठा, संवेदनशीलता और सजगता के साथ कार्य करने की सलाह देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी एवं वनांचल क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है। ऐसे क्षेत्रों में पदस्थ अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतते हुए त्वरित, जिम्मेदार और मानवीय दृष्टिकोण के साथ काम करने की आवश्यकता है।

उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए राज्य की कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए प्रेरित किया।

भेंट के दौरान आईजी अजय यादव, एसपी अभिषेक पल्लव, एएसपी पंकज शुक्ला सहित प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार, अंशिका जैन, प्रतिक दादा साहेब और मानषी उपस्थित रहे।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button