Tragic Road Accident in Balrampur: तेज रफ्तार ट्रक ने पति-पत्नी को कुचला, युवक को 1 किलोमीटर तक घसीटा

बलरामपुर (छत्तीसगढ़), 30 जुलाई 2025: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में सोमवार शाम हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की जान चली गई। रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीरगंज धान संग्रहण केंद्र के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में लल्लू सिंह (36) और उनकी पत्नी निशा सिंह (30) की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की टक्कर के बाद लल्लू सिंह ट्रक के सामने हिस्से में फंस गया और चालक ने ट्रक नहीं रोका, जिससे लल्लू सिंह को करीब एक किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया। इस दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, निशा सिंह सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हुईं, जिन्हें राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
दंपती बलरामपुर-रामानुजगंज मार्ग से अपने गांव चाकी लौट रहे थे। जानकारी के मुताबिक दोनों किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
हादसे से कुछ समय पहले उसी ट्रक ने मेघुली गांव के शिक्षक कपिल देव सिंह को भी टक्कर मारी थी, जिन्हें गंभीर हालत में रामानुजगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया गया। बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।
इस घटना ने क्षेत्र में आक्रोश और शोक की लहर फैला दी है। ग्रामीणों ने तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।