छत्तीसगढ़
Trending

बालोद में दर्दनाक घटना : मां ने 10 साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या की, फिर खुद फांसी लगाकर दे दी जान — बेटा भागकर बचा

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने पहले अपनी 10 साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हादसे के वक्त कमरे में मौजूद बेटा किसी तरह भागकर अपनी जान बचा सका, लेकिन उसकी छोटी बहन नहीं बच पाई। घटना बालोद शहर थाना क्षेत्र के शिकारीपारा वार्ड की है।

मृतिका का नाम निकिता पटौदी (37) और उसकी बेटी का नाम वैभवी (10) बताया जा रहा है। निकिता के पति रविशंकर पटौदी, जो दल्लीराजहरा थाने में आरक्षक थे, की करीब तीन साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद से निकिता मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई जा रही थी।

💔 ऐसे हुई वारदात

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे निकिता ने पहले अपने बेटे रेवेंद्र पटौदी (13) का गला घोंटने की कोशिश की। रेवेंद्र किसी तरह खुद को छुड़ाकर भाग निकला और अपनी मौसी के कमरे में जाकर सो गया। इसके बाद निकिता ने कमरे में सो रही बेटी वैभवी की साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दी।
फिर उसी साड़ी के आधे हिस्से को काटकर पंखे से बांधा और खुद फांसी लगा ली।

सुबह जब पड़ोसी ने घर के पीछे पुताई करते हुए वेंटिलेशन से झांका, तो उसे कमरे के अंदर का भयावह दृश्य दिखाई दिया। उसने तुरंत परिवार वालों को सूचना दी।

💬 पिता बोले — “हमने नहीं सोचा था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगी”

मृतका के पिता पंवर सिंह सोरी ने बताया कि पति की मौत के बाद निकिता का मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। वह मायके में रह रही थी और अक्सर अजीब हरकतें करती थी। परिवार ने कई बार उसका इलाज करवाने की कोशिश की, लेकिन सुधार नहीं हुआ।

🕯️ वैभवी कर रही थी दीवाली की तैयारी

परिजनों के अनुसार, वैभवी 5वीं और रेवेंद्र 8वीं कक्षा का छात्र है। दोनों बालोद में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। वैभवी दीवाली की तैयारी कर रही थी, लेकिन अब परिवार पर मातम छा गया है। निकिता और वैभवी का अंतिम संस्कार उनके गृहग्राम सांकरी (लाटाबोड़) में किया गया।

🕵️ पुलिस की जांच जारी

बालोद एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला हत्या के बाद आत्महत्या का लग रहा है। मृतका के मानसिक रूप से अस्वस्थ होने की बात परिजन और पड़ोसी भी बता रहे हैं।
पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम करवाया है और अब मामले की जांच विभिन्न एंगल से की जा रही है।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button