नया रायपुर में दर्दनाक हादसा: ब्लू वाटर में नहाने गए दो स्कूली छात्र डूबे, SDRF की टीम चला रही रेस्क्यू अभियान

रायपुर। नया रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां ब्लू वाटर में नहाने पहुंचे दो स्कूली छात्र पानी में डूब गए। यह हादसा दोपहर करीब 12 बजे माना थाना क्षेत्र में हुआ। सूचना मिलते ही SDRF और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, डूबे छात्रों की पहचान जयेश साहू और मृदुल वंजारिया के रूप में हुई है। दोनों कक्षा 10वीं के छात्र बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सात-आठ दोस्तों का ग्रुप आज ब्लू वाटर घूमने आया था। नहाने के दौरान जयेश और मृदुल गहरे पानी में चले गए और डूब गए। साथियों ने शोर मचाकर लोगों से मदद मांगी और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने बताया कि दोनों छात्र छत्तीसगढ़ स्कूल टाटीबंध में पढ़ते थे। स्कूल की छुट्टी होने पर सभी दोस्तों ने नया रायपुर घूमने का प्लान बनाया था। पांच दोस्त किनारे बैठे थे, जबकि जयेश और मृदुल पानी में उतर गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने कहा कि उन्हें तैरना आता है। बताया जा रहा है कि एक छात्र को तैरना नहीं आता था, दूसरे ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन दोनों गहराई में डूब गए।
पहले भी हो चुकी हैं कई मौतें
स्थानीय निवासी मुकेश पाल, नकटी गांव के पूर्व पंच, ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में ब्लू वाटर में लगभग 13 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां सुरक्षा के कोई पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं, केवल एक चेतावनी बोर्ड लगा है। उन्होंने कहा कि पानी की गहराई करीब 300 फीट से अधिक है। ग्रामीणों के अनुसार, अब तक 35 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
फिलहाल SDRF की टीम दोनों छात्रों की तलाश में जुटी है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और पुलिसकर्मी मौजूद हैं।



