छत्तीसगढ़
Trending

राज्योत्सव 2025 के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, वीआईपी और अधिकारी पी-02 व पी-03 पार्किंग तक इन मार्गों से पहुंचेंगे

रायपुर, 31 अक्टूबर 2025।
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 के दौरान नवा रायपुर में बढ़ती भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसमें वीआईपी, अधिकारी और पासधारकों के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं ताकि आयोजन स्थल तक सुचारू आवागमन सुनिश्चित किया जा सके।

पी-02 पासधारक अधिकारी व वीआईपी के लिए मार्ग:
देवेन्द्र नगर और शहर की ओर से आने वाले वाहन सेरीखेड़ी ब्रिज – नवा रायपुर एयरपोर्ट तिराहा – स्टेडियम टर्निंग – खूबचंद बघेल चौक – सीबीडी रेलवे स्टेशन चौक – राज्योत्सव तिराहा – मुक्तांगन तिराहा से दाहिने टर्न – परषट्टी चौक से दाहिने – निमोरा प्रशासनिक एकादमी के सामने नहर पुलिया पार कर बाएं मुड़कर कन्वेंशन सेंटर (पानी टंकी) के सामने स्थित पार्किंग पी-02 में वाहन पार्क करेंगे।

वहीं, पचपेड़ी नाका और एक्सप्रेस वे की ओर से आने वाले वाहन बोरियाकला चौक – माना टर्निंग – एनएच-30 – भठगांव ओवरब्रिज – निमोरा ओवरब्रिज – परषट्टी ओवरब्रिज के बाईं ओर सर्विस रोड से होते हुए ग्राम परषट्ठी मोड़ – निमोरा प्रशासनिक एकादमी के सामने से दाहिने मुड़कर नहर पुलिया पार कर कन्वेंशन सेंटर (पानी टंकी) के सामने पार्किंग पी-02 तक पहुंचेंगे।

पी-03 पासधारक अधिकारी व वीआईपी के लिए मार्ग:
पी-03 पासधारक अधिकारी और वीआईपी सेरीखेड़ी ब्रिज – नवा रायपुर विमानतल तिराहा – स्टेडियम टर्निंग – छोटा गोल चौक – कयाबांधा तिराहा – सीबीडी रेलवे स्टेशन चौक – राज्योत्सव टर्निंग – रेलवे अंडरब्रिज पार कर बाएं मुड़ते हुए राज्योत्सव स्थल गेट 03 से प्रवेश कर पार्किंग पी-03 में वाहन पार्क करेंगे।

यातायात पुलिस ने सभी आमंत्रित अतिथियों और पासधारकों से अपील की है कि वे तय रूट का पालन करें ताकि राज्योत्सव कार्यक्रम में किसी प्रकार की बाधा या जाम की स्थिति न बने।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button