
रायपुर, 28 जनवरी 2026/ छत्तीसगढ़ में पर्यटन अब सिर्फ घूमने-फिरने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था का मजबूत इंजन बनकर उभरा है। बीते दो वर्षों में पर्यटन, संस्कृति और पुरातत्व के क्षेत्र में हुए बड़े फैसलों और परियोजनाओं ने छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदल दी है।
नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ संवाद ऑडिटोरियम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के सचिव डॉ. रोहित यादव और छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक व संस्कृति एवं पुरातत्व के संचालक विवेक आचार्य ने विभाग की उपलब्धियों और आने वाली कार्ययोजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
पर्यटन को उद्योग का दर्जा, निवेश और रोजगार को मिली रफ्तार
पर्यटन को उद्योग का दर्जा मिलने के बाद निजी निवेश के नए रास्ते खुले हैं।
इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रमों के जरिए अब तक 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश सुनिश्चित किया गया है। इससे होटल, रिसॉर्ट, एडवेंचर और ग्रामीण पर्यटन को सीधा फायदा मिलेगा।
रामलला दर्शन योजना के तहत 42,500 श्रद्धालुओं को अयोध्या दर्शन कराया गया, जिससे धार्मिक पर्यटन को नई गति मिली।

होम-स्टे नीति से ग्रामीण पर्यटन को बूस्ट
छत्तीसगढ़ होम-स्टे नीति 2025-30 लागू
- 500 नए होम-स्टे विकसित करने का लक्ष्य
- पूंजी निवेश और ब्याज सब्सिडी की सुविधा
- ग्रामीण और समुदाय आधारित पर्यटन को बढ़ावा
350 करोड़ की फिल्म सिटी और कन्वेंशन सेंटर
चित्रोत्पला फिल्म सिटी और ट्राइबल एंड कल्चरल कन्वेंशन सेंटर को मंजूरी
- कुल लागत: 350 करोड़ रुपए
- भूमि पूजन: 24 जनवरी 2026
- छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय फिल्म निर्माण केंद्र बनाने की दिशा में बड़ा कदम
इस परियोजना से स्थानीय कलाकारों को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंच मिलेगा और रचनात्मक अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
भोरमदेव मंदिर कॉरिडोर: काशी मॉडल पर विकास
146 करोड़ की लागत से भोरमदेव कॉरिडोर का निर्माण
- स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत विकास
- भूमिपूजन: 1 जनवरी 2026
- करीब 1000 साल पुरानी धरोहर को आने वाले हजार वर्षों तक सुरक्षित रखने की योजना
जशपुर से सिरपुर तक पर्यटन विकास
- मयाली-बगीचा सर्किट: 10 करोड़ रुपए मंजूर
- सिरपुर को विश्व विरासत स्थल बनाने के लिए मास्टर प्लान तैयार
- चित्रकोट को ग्लोबल डेस्टिनेशन बनाने के लिए 250 करोड़ की परियोजना प्रस्तावित
विदेशों तक पहुंचा छत्तीसगढ़ पर्यटन
स्पेन, थाईलैंड और वियतनाम में छत्तीसगढ़ पर्यटन का प्रचार
- फिक्की और यूनिवर्सल ट्रैवल कॉन्क्लेव जैसे मंचों पर भागीदारी
- वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर मजबूत पहचान
टूरिज्म बिजनेस में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
- 2024 में सिर्फ 30 टूर ऑपरेटर, अब 300 से ज्यादा
- टूरिज्म बोर्ड का मुनाफा
- 2024-25: 2 करोड़ रुपए
- 2025-26: 10 करोड़ रुपए
रोजगार और निवेश की बड़ी योजना
अगले 5 साल में 350 करोड़ से ज्यादा निवेश का अनुमान
- 17 पर्यटन संपत्तियों को पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जाएगा
- 200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश
- चित्रकोट में टेंट सिटी, 50 लग्जरी टेंट प्रस्तावित
- फिक्की के सहयोग से छत्तीसगढ़ ट्रैवल मार्ट शुरू होगा
संस्कृति विभाग: कलाकारों के साथ सरकार
- चिन्हारी पोर्टल पर कलाकारों का पंजीयन
- 2024-25 में 34 लाख रुपए पेंशन
- 2025-26 में 31 लाख रुपए पेंशन
- कलाकार कल्याण कोष से बीमारी, दुर्घटना और मृत्यु पर सहायता
बस्तर पंडुम 2026
10 जनवरी से 9 फरवरी तक तीन चरणों में आयोजन
- जनजातीय नृत्य, लोकगीत, हस्तशिल्प, पारंपरिक व्यंजन
- आदिवासी संस्कृति के संरक्षण और प्रचार का बड़ा मंच
पुरातत्व में ऐतिहासिक खोज
रीवांगढ़ उत्खनन से बड़ा खुलासा
- मानव सभ्यता 800 ईसा पूर्व से भी पुरानी
- वैज्ञानिक कार्बन-14 डेटिंग से प्रमाण
भारत भवन, राज्य अभिलेखागार, मानव संग्रहालय और स्वामी विवेकानंद स्मारक संग्रहालय की स्थापना की योजना भी तैयार।



