आज की ताज़ा ख़बर: मुख्यमंत्री निवास में रहेंगे विष्णुदेव साय, डिप्टी CM अरुण साव आरंग और बिलासपुर दौरे पर, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ेंगे भारत-न्यूजीलैंड, रायपुर में इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज को हराया…

रायपुर, 09 मार्च 2025 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मुख्यमंत्री निवास में ही रहेंगे । तय कार्यक्रम के मुताबिक आज मुख्यमंत्री निवास में शाम 6 बजे तक का समय आरक्षित किया गया है ।
डिप्टी CM अरुण साव रहेंगे आरंग और बिलासपुर जिले के दौरे पर
उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज दोपहर 1 बजे आरंग नगर पंचायत के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे । शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद बिलासपुर जिले के दौरे पर निकल जाएंगे, जहां विभिन्न कार्यक्रमों में उपमुख्यमंत्री अरुण साव शामिल होंगे ।
चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला आज
चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला आज दुबई के स्टेडियम में खेला जाएगा । भारत और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। खिताबी मुकाबले को लेकर दोनों टीमें काफी तैयार दिखाई दे रही है । टूर्नामेंट में जहां एक तरफ भारत अब तक कोई मैच नहीं हारा है, तो वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड सिर्फ एक मैच भारत से हारा है । ऐसे में न्यूजीलैंड पिछली हार का बदला लेना चाहेगा, तो वहीं रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में एक और ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगे । वैसे भारतीय क्रिकेट टीम दुबई में अभी तक एक भी वनडे मैच नहीं हारी है, ऐसे में भारतीय टीम के लिए यह एक अच्छी और बड़ी बात है । मैच को लेकर भारतीय टीम की तरफ से सभी की निगाहें रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर के साथ हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी पर होंगी, तो वहीं न्यूजीलैंड की तरह से कप्तान मिशेल सेंटनर, केन विलियम्सन, रचिन रविन्द्र पर होगी ।
रायपुर में भारतीय टीम जीती
रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स लीग (आईएमएल) 2025 का अंतिम चरण शानदार तरीके से शुरू हुआ, जिसमें स्टुअर्ट बिन्नी के तीन विकेट और इरफान पठान के शानदार अंतिम ओवर की मदद से इंडिया मास्टर्स ने शनिवार को एक हाई स्कोरिंग थ्रिलर में वेस्टइंडीज मास्टर्स पर सात रन से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ इंडिया मास्टर्स सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।
पहले बैटिंग करते हुए इंडिया मास्टर्स ने अंबाती रायडू 63, सौरभ तिवारी 60, युवराज सिंह 49 नाबाद और गुरकीरत सिंह मान के 46 रनों की बदौलत तीन विकेट पर ने 253 रन बनाए जबकि वेस्टइंडीज मास्टर्स ड्वेन स्मिथ 79, विलियम पर्किन्स 52, लेंडल सिमंस 38 के शानदार पारियों के बावजूद 6 विकेट पर 246 रन ही बना सके।
बहरहाल, आईएमएल में क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित प्रतिद्वंद्विता में से एक- सचिन तेंदुलकर बनाम ब्रायन लारा को फिर से देखने की तैयारी थी। हालांकि भारतीय दिग्गज बाहर बैठे रहे, लेकिन इसके बावजूद मैच ने अपनी अलग ही तरह की पुरानी यादें और रोमांच पैदा कर दिया। इंडिया मास्टर्स ने अंबाती रायडू और सौरभ तिवारी के विस्फोटक अर्धशतकों और फिर युवराज सिंह ने आखिरी क्षणों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स के खिलाफ अपनी टीम को 253/3 का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
कार्यवाहक कप्तान युवराज के नेतृत्व में, घरेलू टीम ने लारा द्वारा टॉस जीतने के बाद पहला झटका दिया। और जैसे ही रायुडू (63) और तिवारी (60) की नई सलामी जोड़ी ने ड्वेन स्मिथ के धमाकेदार रन-अप के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया, मैच ने एक अलग रंग ले लिया और यहां शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साईं के नेतृत्व में सप्ताहांत पर जुटी एक बड़ी भीड़ ने शानदार क्रिकेट का जमकर लुत्फ लिया।
भारत की पारी उद्देश्यपूर्ण तरीके से शुरू हुई क्योंकि रायुडू और तिवारी ने पावरप्ले का पूरा उपयोग करते हुए 51 रन बनाए और इस दौरान इन दोनों ने थोड़ी हरी पिच पर मूवमेंट का सफलतापूर्वक मुकाबला किया। शुरुआत में राहत मिलने के बाद, रायुडू ने विशेष रूप से वेस्टइंडीज मास्टर्स पर अटैक किया, बाउंड्री लगाई और एशले नर्स और सुलेमान बेन की स्पिन जोड़ी पर कोई रहम नहीं दिखाया। उन्होंने नर्स की गेंद पर दो गगनचुम्बी छक्के लगाए और फिर बेन की गेंद को मिडविकेट के बाहर भेजकर मात्र 30 गेंदों में शानदार अर्धशतक पूरा किया।
हालांकि, जब रायडू मैच इंडिया मास्टर्स की गिरफ्त में करने के लिए तैयार दिख रहे थे, तभी बेन ने वापसी करते हुए 94 रनों की शानदार ओपनिंग साझेदारी को तोड़ दिया। बाएं हाथ के स्पिनर ने रायडू को आउट किया, जिन्होंने 35 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली। इसमें आठ चौके और चार छक्के शामिल थे।
इस बीच, तिवारी, जिन्होंने शुरुआत में अपने ओपनिंग पार्टनर के साथ शॉट दर शॉट तालमेल बनाए रखा, धीरे-धीरे रायडू के शानदार स्कोरिंग रेट से पीछे हो गए। हालांकि, वह क्रीज पर स्थिर रहे और 32 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया। इस प्रक्रिया में, गुरकीरत सिंह मान (46) के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी ने तेजी से गति पकड़ी, जिससे 14वें ओवर तक इंडिया मास्टर्स 150 के पार पहुंच गया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के गेंदबाजी आक्रमण पर दबाव बना रहा।
वेस्टइंडीज मास्टर्स को राहत नहीं मिली क्योंकि गुरकीरत ने जोनाथन कार्टर पर आक्रमण किया और उन्हें दो गगनचुम्बी छक्के और एक चौका लगाया। हालांकि, कार्टर ने अपना बदला लिया और गुरकीरत को अर्धशतक से सिर्फ चार रन पहले आउट कर दिया। गेंदबाज के लिए यह ओवर और भी अधिक उपयोगी हो सकता था, अगर लेंडल सिमंस ने तिवारी को 52 रन पर जीवनदान नहीं दिया होता।
बाएं हाथ के तिवारी ने अपने जीवनदान का पूरा फायदा उठाने की कोशिश की और जेरोम टेलर की गेंद पर छक्का जड़ा, लेकिन तेजी से रन बनाने की उनकी कोशिश महंगी साबित हुई और वे उसी गेंदबाज का शिकार बन गए। उनकी 37 गेंदों की पारी समाप्त हुई, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल थे।
अंत में, ब्रेक के बाद तरोताजा होकर लौटे कप्तान युवराज सिंह ने 20 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाकर अपनी छाप छोड़ने में कोई समय बर्बाद नहीं किया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला, जिसमें कार्टर ने अपने पुराने स्ट्रोकप्ले का खामियाजा भुगता। इस दौरान, दूसरे छोर पर मौजूद यूसुफ पठान (नाबाद 14) ने पीछे हटकर युवराज को गेंदबाजों का सामना करने का मौका दिया,एम। इन दोनों के बीच चौथे विकेट की साझेदारी नाबाद 67 रन तक पहुंच गई, जिससे भारत ने विशाल स्कोर बनाया।
जवाब में, वेस्टइंडीज मास्टर्स ने भारत की आक्रामकता का मुकाबला धमाकेदार शुरुआत के साथ किया। ड्वेन स्मिथ (79) और विलियम पर्किन्स (52) ने जोरदार पलटवार किया, शानदार अर्द्धशतक लगाए और 121 रनों की शानदार ओपनिंग साझेदारी की। लेकिन जब मेहमान टीम नियंत्रण में दिख रही थी, तभी बिन्नी के आने से स्थिति बदल गई। उनके महत्वपूर्ण ब्रेकथ्रू ने भारत को यादगार जीत दिलाई।
ओस के जमने के साथ ही स्मिथ (जिन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया) ने इरफान पठान के एक ओवर में 20 रन जुटाए। इससे पहले पर्किन्स ने बाएं हाथ के स्पिनर पवन नेगी को लॉन्ग-ऑन पर भेजकर सिर्फ 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, अगली ही गेंद पर ब्रेकथ्रू मिला, जब नेगी ने विकेटकीपर-बल्लेबाज को आउट करने के लिए एक शानदार रिटर्न कैच पकड़ा, जिससे इस शानदार साझेदारी का अंत हुआ।
नए खिलाड़ी लेंडल सिमंस ने छक्के मारने की होड़ को दूसरे स्तर पर पहुंचा दिया। उन्होंने राहुल शर्मा को एक ही ओवर में पांच छक्के और एक चौका लगाकर ढेर कर दिया। इस ओवर में उन्होंने 34 रन जुटाए और मेहमान टीम को आधे समय में 156/1 पर पहुंचा दिया। हालांकि, इंडिया मास्टर्स को नेगी के जरिए उम्मीद की किरण दिखी, जिन्होंने सिमंस के क्रूर हमले को सिर्फ 12 गेंदों पर 38 रन पर समाप्त कर दिया।
इसके बाद बिन्नी ने स्मिथ को एक बेहतरीन नकल बॉल से चकमा देकर बहुप्रतीक्षित सफलता दिलाई। इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने 34 गेंदों पर सात चौके और छह विशाल छक्के लगाए थे। मध्यम गति के इस गेंदबाज ने खतरनाक जोनाथन कार्टर (11) और किर्क एडवर्ड्स (4) को आउट करके भारत के पक्ष में गति को और बढ़ा दिया। 69 रनों की जरूरत वाली मेहमान टीम के साथ एश्ले नर्स (नाबाद 21) और नरसिंह देवनारायण (28) ने धैर्य बनाए रखते हुए अंतिम ओवर में स्कोर 24 रन पर ला दिया, लेकिन पठान ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए टीम को 246/6 पर रोक दिया, जिसमें ब्रायन लारा का पहली गेंद पर चौका भी शामिल था।
संक्षिप्त स्कोर : इंडिया मास्टर्स 253/3 (अंबाती रायडू 63, सौरभ तिवारी 60, युवराज सिंह 49 नाबाद, गुरकीरत सिंह मान 46) ने वेस्टइंडीज मास्टर्स 246/6 (ड्वेन स्मिथ 79, विलियम पर्किन्स 52, लेंडल सिमंस 38; स्टुअर्ट बिन्नी 3/13, पवन नेगी 2/27) को 7 रनों से हराया।