
रायपुर, 12 दिसंबर 2025/ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शुक्रवार को रायपुर पहुँचेंगे। वे दो दिवसीय दौरे पर हैं और रात 10:00 बजे मना एयरपोर्ट पर उतरेंगे। एयरपोर्ट से सीधे वे मेफेयर रिजॉर्ट पहुंचेंगे, जहां वे रात बिताएंगे।
शनिवार को अमित शाह मना एयरपोर्ट से जगदलपुर के लिए दोपहर 1:30 बजे रवाना होंगे और 2:45 बजे वहां पहुंचकर बस्तर ओलंपिक का समापन समारोह में भाग लेंगे। समारोह के बाद वे जगदलपुर से दिल्ली लौटेंगे।
इस दौरे के दौरान अमित शाह की मौजूदगी को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।



