आज की ताज़ा ख़बर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में धान खरीदी और महतारी वंदन योजना पर हंगामे के आसार, दंतेवाड़ा में नाबालिग से छेड़छाड़ पर बवाल, रायपुर में दिव्यांगों और युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन

रायपुर, 11 मार्च 2025 छत्तीसगढ़ में विधानसभा सत्र के 11वें दिन आज मंत्री दयालदास बघेल और लक्ष्मी राजवाड़े विधायकों के सवालों का जवाब देते हुए नजर आएंगी । सदन में आज धान खरीदी के साथ महतारी वंदन योजना को लेकर कई सवाल उठेंगे । कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल खाद्य विभाग से संबंधित सवाल जिनमें धान खरीदी, धान उठाव के साथ धान खरीदी केंद्रों में अनियमितता के साथ राईस मिल का मुद्दा सदन में उठेगा, तो वहीं महिला एवं बाल विकास से संबंधित सवाल जिनमें महतारी वंदन योजना,आंगनबाडियों में समस्या के साथ सखी वन स्टॉप सेंटर के साथ रेडी टू ईट योजना के सवालों का जवाब मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को देना पड़ेगा ।
माना जा रहा है कि आज सदन काफी गर्म रहेगा क्योंकि जब – जब मंत्री दयालदास बघेल और लक्ष्मी राजवाड़े सवालों का सामना करते हैं, तब – तब सदन काफी गर्म रहता है ।
रफीक ने किया बड़ा कांड, दंतेवाड़ा का माहौल गर्म
दंतेवाड़ा जिले के गीदम शहर में एक नाबालिग लड़की को अश्लील वीडियो दिखाकर उसके साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद नगर में तनावपूर्ण स्थिति बन गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम रफीक है, जो कि एक स्थानीय व्यवसायी है। घटना के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
पीड़िता ने अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया, जिसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। इस घटना को लेकर नगरवासियों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शनकारी करीब एक घंटे तक सड़क पर बैठे रहे, जिससे यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और भीड़ को समझाने का प्रयास किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस ने आरोपी रफीक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया गया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। घटना के बाद नगरवासियों में भारी आक्रोश है। कुछ लोगों ने मस्जिद में जाकर इस मामले पर चर्चा की, जबकि अन्य लोगों ने मुख्य सड़क पर प्रदर्शन कर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने स्थिति को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। पुलिस का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है।
रायपुर में दिव्यांगजनों के साथ युवाओं के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन
रायपुर जिले में दिव्यांगजनों के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह 11 मार्च को सुबह 11 से 3 बजे तक विशेष रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर सिविल लाइन्स रायपुर में होगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में टेक्नोटास्क बिजनेस सॉल्सूशंस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा कलेक्टर सपोंर्ट एक्टीक्यूटिव के कुल 100 पदो पर भर्ती की जाएगी।
इस प्लेसमेंट कैम्प में छत्तीसगढ़ राज्य के वे दिव्यांगजन शामिल हो सकते है जो बात करने में, सुनने मे सक्षम हों तथा कॉल सेंटर में बातबीच करने के लिए आवश्यक अंग्रेजी एवं भाषा को लिख एवं बोल सकने में सक्षम हों। कॉल सेंटर की दक्षता हेतु वेतनमान पर ही ऑन जॉब ट्रेनिंग टेक्नोटॉस्क रायपुर द्वारा इसमें रायपुर में ही दी जायेगी।
इस प्लेसमेंट कैम्प में पुरूष और महिला दोंनो दिव्यांगजन सम्मिलित हो सकते है। कार्यस्थल रायपुर रहेगा किंतु सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के दिव्यांगजन शामिल हो सकते हैं, कार्य स्थल चौथे फ्लोर पर है एवं लिफ्ट की सुविधा है। ऐसे दिव्यांगजन ही सम्मिलित होने की सलाह दी जाती है जो लिफ्ट में आ जा सकें एवं स्वतंत्र कार्य करने में सक्षम हो। इसमें कम से कम 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण हो, आयु 18 वर्ष से ज्यादा हो, तथा जिन्हें हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में प्रभावी संचार कुशलता एवं कम्प्यूटर का प्रारंभिक ज्ञान हो। वेतनमान लगभग 8 से 11 हजार प्रतिमाह रहेगी। अभ्यर्थी समस्त दस्तावेजों 12 वीें उत्तीर्ण अंकसूची, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण कैम्प में उपस्थित हो सकते है। कैम्प में आने जाने हेेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। खाने-पीने एवं ठहरने की व्यवस्था स्वंय आवेदक को करना होगा। अधिक जानकारी के लिये कार्यालयीन समय पर दूरभाष नंबर 0771-4044081 पर संपर्क किया जा सकता है।
रायपुर में 11-12 मार्च को रोजगार मेला, 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, रायपुर द्वारा 11 और 12 मार्च 2025 को मल्टीलेवल पार्किंग, 5वां तल, कलेक्टोरेट, घड़ी चौक, रायपुर में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।
इस मेले का उद्देश्य स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस दौरान निजी क्षेत्र की कंपनी टेक्नोटास्क बीपीओ रायपुर द्वारा 150 से अधिक कस्टमर सर्विस एसोसिएट (CSA) पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदक का न्यूनतम 12वी उत्तीर्ण होना आवश्यक है, चयनित उम्मीदवारों को ₹11,750 से ₹19,000 प्रति माह का वेतन मिलेगा।
इच्छुक उम्मीदवारों को अपने बायोडाटा, आधार कार्ड, शैक्षणिक और तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ निर्धारित तिथि और स्थान पर उपस्थित होना अनिवार्य है।अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार जिला रोजगार कार्यालय, रायपुर से संपर्क कर सकते हैं।