आस्थाराष्ट्रीय
Trending

Tirupati Temple Donated ₹9 Crore by US Devotee: पीएसी भवनों के नवीनीकरण के लिए दिया दान, टीटीडी ने किया स्वागत

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के तिरुपति में स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के प्रबंधन तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को अमेरिका में रहने वाले श्रद्धालु एम रामलिंग राजू ने बुधवार को 9 करोड़ रुपये का दान दिया। यह दान पीएसी-1, 2 और 3 भवनों के नवीनीकरण के लिए किया गया है।

एम रामलिंग राजू ने इससे पहले वर्ष 2012 में भी टीटीडी को 16 करोड़ रुपये का दान दिया था। उनके इस योगदान से मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

मंदिर न्यास के अध्यक्ष बीआर नायडू ने एम रामलिंग राजू के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में भी राजू इसी तरह का सहयोग देते रहेंगे। नायडू ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए बताया, “तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम को एक और बड़ा दान एम रामलिंग राजू ने पीएसी-1, 2 और 3 भवन के नवीनीकरण के लिए दिया।”

टीटीडी, यानी तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम, दुनिया के सबसे अमीर हिंदू मंदिरों में से एक माना जाता है और यह श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का संरक्षक है। इस दान से मंदिर में सुविधाओं का स्तर और बढ़ेगा और श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव मिलेगा।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button