ट्रंप के ‘इमिग्रेशन चाबुक’ में फंसे टिकटॉक स्टार Khaby Lame, छोड़ना पड़ा US; टिकटॉक पर हैं 162 मिलियन फॉलोअर्स

नई दिल्ली।अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप सरकार के तहत इमिग्रेशन नियमों में आई सख्ती का असर अब ग्लोबल सोशल मीडिया स्टार्स पर भी दिखाई देने लगा है। टिकटॉक पर सबसे अधिक फॉलोअर्स रखने वाले खाबी लेम को वीजा शर्तों के उल्लंघन के चलते अमेरिका छोड़ना पड़ा है।
सूत्रों के अनुसार, खाबी लेम को अमेरिका में वीजा की निर्धारित अवधि से अधिक रुकने पर इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट (ICE) ने हिरासत में लिया। यह कार्रवाई लास वेगास स्थित हैरी रीड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को की गई।
स्वेच्छा से देश छोड़ने की अनुमति, डिपोर्ट नहीं माने जाएंगे
ICE ने बताया कि सेनेगल में जन्मे और इटली के नागरिक खाबी लेम (पूरा नाम: सेरिंगे खाबाने लेम) 30 अप्रैल को अमेरिका आए थे, लेकिन उन्होंने वीजा शर्तों का उल्लंघन किया। हालांकि, एजेंसी ने उन्हें स्वेच्छा से अमेरिका छोड़ने की अनुमति दी, जिसके चलते उनके खिलाफ डिपोर्टेशन का औपचारिक आदेश जारी नहीं किया गया।
इसका मतलब है कि खाबी लेम भविष्य में नियमों के तहत अमेरिका में प्रवेश कर सकते हैं।
कोविड के दौरान मिली थी लोकप्रियता
खाबी लेम ने बिना बोले व्यंग्यात्मक रिएक्शन वीडियोज़ बनाकर वैश्विक स्तर पर लोकप्रियता हासिल की थी। आज उनके टिकटॉक पर 162 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, जो उन्हें दुनिया का सबसे अधिक फॉलो किया जाने वाला टिकटॉकर बनाते हैं।
ट्रंप सरकार की सख्ती बनी चर्चा का विषय
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में वीजा और इमिग्रेशन कानूनों को सख्ती से लागू किया जा रहा है। इस नीति के विरोध में हाल के दिनों में लॉस एंजेलिस समेत कई शहरों में प्रदर्शन भी हुए हैं।