छत्तीसगढ़ के कोरबा में भारी बारिश के बीच बड़ा हादसा: कुआं धंसने से पति-पत्नी समेत तीन लोग मलबे में दबे, 25 फीट नीचे से दो शव निकाले गए, तीसरे की तलाश में जुटी SDRF

कोरबा, 30 जुलाई 2025।कोरबा जिले के बनवार गांव में भारी बारिश के चलते एक बड़ा हादसा हो गया। सोमवार सुबह कुएं की मरम्मत के दौरान कुआं अचानक धंस गया, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग मलबे में दब गए। अब तक दो लोगों के शव निकाल लिए गए हैं, जबकि एक व्यक्ति की तलाश अभी भी जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब एक दंपति अपने पुराने कुएं से मोटर पंप निकालने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मिट्टी धंस गई और तीनों लोग कुएं में समा गए। सूचना मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
लगातार हो रही बारिश और मिट्टी के खिसकने की वजह से सोमवार रात 2:30 बजे तक चलाया गया ऑपरेशन बीच में ही रोकना पड़ा। आज सुबह से फिर से बचाव कार्य शुरू किया गया है। राहत और बचाव टीम ने अब तक कुएं के लगभग 25 फीट नीचे से दो शव बरामद कर लिए हैं। एक शव की शिनाख्त मृतक के पिता के रूप में हो गई है, जबकि दूसरे शव की पहचान की जा रही है।
तीसरे शख्स की तलाश जारी है। मिट्टी हटाने के लिए पोकलेन मशीन मंगाई गई है और कुएं के समानांतर खुदाई कर रेस्क्यू किया जा रहा है। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौजूद हैं।
ग्रामीणों में हादसे को लेकर गहरा शोक है। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया है।