छत्तीसगढ़ के तीन स्वास्थ्य केंद्रों को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन (NQAS) सम्मान

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी ने राष्ट्रीय स्तर पर बनाई पहचान
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, 14 जनवरी 2026।
छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जिले के तीन स्वास्थ्य संस्थानों — प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनगढ़, आयुष्मान आरोग्य मंदिर चिखली और केवटटोला — को भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया है।
दुर्गम और जनजातीय क्षेत्रों में स्थित इन केंद्रों ने सेवा गुणवत्ता, रोगी अधिकार, संक्रमण नियंत्रण, स्वच्छता, बायो-मेडिकल वेस्ट प्रबंधन सहित 7 राष्ट्रीय मानकों पर 70 से अधिक अंक प्राप्त कर यह साबित किया है कि सीमित संसाधनों के बावजूद उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएँ दी जा सकती हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय खोब्रागडे ने बताया कि यह उपलब्धि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की सुव्यवस्थित कार्ययोजना, सतत मॉनिटरिंग, नियमित समीक्षा और रोगी-केंद्रित दृष्टिकोण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि मरीजों को न केवल बेहतर उपचार दिया गया, बल्कि उनके अधिकारों और सम्मानजनक व्यवहार को भी प्राथमिकता दी गई।
कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने इस उपलब्धि पर जिले की पूरी स्वास्थ्य टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता टीम भावना, निरंतर प्रयास और मजबूत इच्छाशक्ति का परिणाम है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य जिले की सर्वोच्च प्राथमिकताएँ हैं और आने वाले समय में अन्य स्वास्थ्य संस्थानों को भी राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा।
यह उपलब्धि न केवल जिले के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह साबित करती है कि दूरस्थ और आदिवासी इलाकों में भी उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएँ संभव हैं।



