प्रयागराज महाकुंभ: किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरि पर हमला, तीन शिष्य भी घायल

प्रयागराज, 14 फ़रवरी 2025 प्रयागराज महाकुंभ में गुरुवार (13 फरवरी) की रात किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरि उर्फ छोटी मां पर जानलेवा हमला हुआ। संगम लोवर मार्ग पर 6-7 लोगों ने आशीर्वाद के बहाने उनकी कार रुकवाई और चाकू से हमला कर दिया। बचाव में आए तीन शिष्य भी घायल हो गए। हमलावरों ने हमला करने के बाद जेवरात भी लूट लिए और फरार हो गए।
पहले प्रणाम, फिर हमला
जानकारी के मुताबिक, कल्याणी नंद गिरि सेक्टर 16 स्थित किन्नर अखाड़े से निकलकर फार्च्यूनर कार से सदियापुर जा रही थीं। इसी दौरान संगम लोवर मार्ग पर 6-7 लोगों ने आशीर्वाद लेने के लिए उनकी कार रुकवाई। कार रुकते ही दो लोगों ने प्रणाम किया, लेकिन अचानक ही अन्य हमलावर पहुंचे और धारदार हथियार से हमला कर दिया। बीच-बचाव में आए तीन शिष्यों को भी चाकू मारे गए।
किन्नर अखाड़े में मचा हड़कंप
हमले की खबर मिलते ही किन्नर अखाड़े में अफरा-तफरी मच गई। संतों और शिष्यों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को महाकुंभ नगर के केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस भी मौके पर पहुंची और कल्याणी नंद गिरि व उनके शिष्यों से पूछताछ की।
सुनियोजित था हमला
पुलिस जांच में शुरुआती तौर पर यह सामने आया है कि हमलावर पहले से घात लगाए बैठे थे। उन्होंने सोची-समझी साजिश के तहत हमला किया। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।