Employer : नियोक्ता द्वारा नौकरी से निकलने की धमकी
Employer : जगदलपुर । चिकित्सा महाविद्यालय/अस्पताल जगदलपुर में कार्यरत सुरक्षा कर्मचारियों को अपने हक़ अधिकार के लिए संघर्ष करने पर नियोक्ता द्वारा सेवा से बेदख़ल करने की धमकी दी गई !
जिसके बाद कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से इसकी शिक़ायत दर्ज़ कराने जिला कार्यालय पहुंचे हैं।
Employer : जानकारी होकि बस्तर ज़िला अंतर्गत संचालित चिकित्सा महाविद्यालय / अस्पताल डिमरापाल जगदलपुर में सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले कर्मचारियों को नियोक्ता द्वारा नियत समय पर वेतन का भुगतान नही किया जाता है। इस बात की शिकायत सुपर वायजर, स्थानीय प्रबंधक समेत नियोक्ता को पूर्व में कई बार दिया है।
श्रम विभाग में शिक़ायत करने और अपने हक़ अधिकार हेतु संघर्ष कर सकें इस कारण संगठित होकर आवाज़ बुलंद करने से नाराज़ ठेकेदार/नियोक्ता द्वारा सेवा से बेदखल करने की धमकी दी गई है।



