छत्तीसगढ़

CM के OSD बनकर धमकी! रायपुर में प्रोफेसर को फर्जी कॉल से डराया, सिविल लाइंस थाने में FIR दर्ज

रायपुर। राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी (OSD) बनकर फोन पर धमकी देने का मामला सामने आया है। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित चिंतामणी पंडा (40) शिवानंद नगर के निवासी हैं और आंजनेय यूनिवर्सिटी, नरदहा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 15 दिसंबर को दोपहर करीब 3:20 बजे एक अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल पर कॉल आया।

कॉलर ने खुद को मुख्यमंत्री का OSD रवि मिश्रा बताते हुए उनसे बातचीत की और उनकी पत्नी से चल रहे पारिवारिक विवाद का हवाला दिया। कॉल करने वाले ने धमकी दी कि यदि आपसी सुलह नहीं हुई तो पत्नी का आवेदन बड़े अधिकारियों और कॉलेज प्रबंधन तक भेज दिया जाएगा। साथ ही, उन्हें “सबक सिखाने” की बात भी कही गई।

इस कॉल के बाद चिंतामणी पंडा भयभीत हो गए। बाद में उन्हें संदेह हुआ कि कॉल करने वाला व्यक्ति फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर मुख्यमंत्री कार्यालय की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है।

डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पीड़ित ने कॉल लॉग और ट्रूकॉलर की तस्वीरें पुलिस को सौंपी हैं, जिन्हें डिजिटल साक्ष्य के रूप में जांच में शामिल किया गया है। थाना प्रभारी के अनुसार, संबंधित मोबाइल नंबर की तकनीकी जांच, कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और साइबर साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि फर्जी पदनाम का इस्तेमाल कर धमकी देना गंभीर अपराध है और आरोपी की जल्द पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button