छत्तीसगढ़
Trending

बिलासपुर-रायपुर के बीच 8 लोकल ट्रेनें कैंसिल, 2 से 5 फरवरी तक नहीं चलेंगी ये गाड़ियां

रायपुर, 31 जनवरी 2025 छत्तीसगढ़ से चलने वाली 8 लोकल ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। बैकुंठ-सिलियारी सेक्शन में रिलीविंग गर्डर की डी-लॉन्चिंग के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके चलते 2 से 5 फरवरी तक बिलासपुर-रायपुर के बीच चलने वाली ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में रद्द किया गया है। इससे ट्रेनों में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

इस दौरान, 31 जनवरी से 5 और महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें शुरू हो रही हैं, जिनमें दुर्ग-कटनी-दुर्ग रूट पर 2 ट्रेनें शामिल हैं। 28 जनवरी को बिलासपुर से छत्तीसगढ़ की पहली महाकुंभ स्पेशल ट्रेन रवाना हुई थी।

रेलवे प्रशासन का कहना है कि विकास कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है, जिसके चलते ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी व्यवधान हो रहा है। कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों की समयबद्धता और गति में सुधार होगा।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button