देश के सबसे बड़े पोल्ट्री कॉन्क्लेव का दूसरा दिन: 3000 किसान हुए शामिल, ‘विकसित पोल्ट्री राष्ट्र’ की ओर बढ़ा कदम

रायपुर, 09 अप्रैल 2025 राजधानी रायपुर के होटल ओमाया गार्डन में आयोजित देश के सबसे बड़े पोल्ट्री कॉन्क्लेव के दूसरे दिन पूरे भारत से आए करीब 3000 पोल्ट्री किसान शामिल हुए। इस दो दिवसीय सम्मेलन का उद्देश्य विकसित भारत के साथ-साथ विकसित पोल्ट्री राष्ट्र के निर्माण की दिशा में ठोस पहल करना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत में आईबी ग्रुप की ओर से पोल्ट्री विशेषज्ञ डॉ. आर. के. जायसवाल और डॉ. मुबारक हुसैन ने किसानों को पोल्ट्री फार्म के कुशल प्रबंधन और वैक्सीनेशन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक तरीकों और नियमित टीकाकरण से उत्पादन और गुणवत्ता दोनों में सुधार संभव है।

कन्या रत्न के लिए समृद्धि योजना
कॉन्क्लेव में किसानों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की गई। समृद्धि योजना के तहत आईबी ग्रुप ने कन्या रत्न होने और उसके विवाह हेतु किसानों को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया, जिसे किसानों ने सराहा।
अस्मिता प्रोजेक्ट: आदिवासी महिलाओं को मिलेगी उड़ान
आदिवासी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आईबी ग्रुप ने ‘अस्मिता प्रोजेक्ट’ की शुरुआत की है। इस योजना के तहत मोहला-मानपुर क्षेत्र की महिलाओं को पोल्ट्री फार्मिंग में प्रशिक्षित कर ‘लखपति दीदी’ बनाने का प्रयास किया जा रहा है। राज्य सरकार और जिला प्रशासन की मदद से महिलाओं को गांव-गांव रोजगार से जोड़ा जा रहा है। अब यह पहल अंबिकापुर और जगदलपुर तक विस्तार पाने जा रही है।

ईसी पोल्ट्री हाउस तकनीक की ज़रूरत
कंपनी की डायरेक्टर ज़ोया आफरीन आलम ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि बदलते जलवायु संकट से निपटने के लिए ‘एनवायरमेंटली कंट्रोल्ड पोल्ट्री हाउस’ तकनीक को अपनाना जरूरी है। इससे सालभर स्थिर गुणवत्ता वाली बर्ड्स तैयार कर देश में प्रोटीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकती है।
तकनीक से आगे बढ़ेगा किसान
आईबी ग्रुप के एमडी बहादुर अली ने किसानों को धन्यवाद देते हुए कहा कि कंपनी की सफलता किसानों के साथ की बदौलत है। उन्होंने बताया कि आईबी ग्रुप व्यापार नहीं, विकास के लिए किसानों को जोड़ता है और अब एआई जैसी आधुनिक तकनीक के माध्यम से पोल्ट्री इंडस्ट्री को नई ऊंचाई देने की दिशा में कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर आईबी ग्रुप के सीएमडी सुल्तान अली, डायरेक्टर ज़ीशान अली और डायरेक्टर तनाज़ अज़ीज़ भी मौजूद थे।