छत्तीसगढ़
Trending

कोरिया में विज्ञान की नई उड़ान: मेगा स्काई वॉचिंग कार्यक्रम में उमड़ा उत्साह, बैकुण्ठपुर में 500 से अधिक विद्यार्थियों ने देखा चंद्रमा, मंगल और बृहस्पति का लाइव दृश्य

रायपुर, 11 मई 2025। कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर स्थित शासकीय आदर्श रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल के मिनी स्टेडियम में शनिवार शाम विज्ञान का उत्सव देखने को मिला, जब मेगा स्काई वॉचिंग कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों ने टेलीस्कोप से ब्रह्मांड की रोमांचक झलक देखी।

जिला प्रशासन, जूनियर रेड क्रॉस सोसाइटी और ब्रेकथ्रू साइंस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के 500 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। LED स्क्रीन पर ब्रह्मांडीय घटनाओं का जीवंत प्रदर्शन और टेलीस्कोप से चंद्रमा, मंगल और बृहस्पति ग्रह का अवलोकन छात्रों के लिए अविस्मरणीय अनुभव रहा।

मुख्य अतिथि कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने कार्यक्रम में विद्यार्थियों की भागीदारी की सराहना करते हुए कहा, “ऐसे आयोजन बच्चों में तार्किक सोच और वैज्ञानिक चेतना के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।” पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे और जिला पंचायत उपाध्यक्ष वंदना रजवाड़े ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में वैज्ञानिक प्रतिनिधि पतित पावन कुइला, विजय कुमार, पूजा शर्मा और कमल डडसेना ने ब्रह्मांड के रहस्यों को सरल भाषा में समझाया, वहीं टेलीस्कोप विशेषज्ञ जीवन साहू और नीरज कुमार ने तकनीकी जानकारी साझा की।

शाम 5 बजे शुरू हुए इस आयोजन में सरकारी व निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकगण और अभिभावकों की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

इस अभिनव पहल ने विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि को जीवंत किया और यह साबित कर दिया कि विज्ञान केवल किताबों तक सीमित नहीं, बल्कि अनुभव करने का विषय है।

कार्यक्रम का मूल संदेश रहा — ‘मानवता के लिए विज्ञान, समाज के लिए विज्ञान, सोच में विज्ञान।’

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button