महापौर मीनल चौबे की नई पहल: जलभराव से निजात दिलाने पूर्व महापौरों-सभापतियों से लिया सुझाव, समाधान की बनी रूपरेखा

रायपुर, 30 जुलाई 2025 — राजधानी रायपुर में बारिश के दौरान हो रहे जलभराव की समस्या को दूर करने महापौर मीनल चौबे ने एक बड़ी पहल करते हुए नगर निगम रायपुर के पूर्व महापौरों, पूर्व सभापतियों और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर उनसे अनुभव आधारित सुझाव मांगे। महात्मा गांधी सदन में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने पर गंभीर मंथन हुआ।
महापौर मीनल चौबे ने बैठक में कहा कि रायपुर शहर में जलभराव की समस्या को स्थायी रूप से समाप्त करने के लिए ठोस योजना बनाकर कार्य किया जाएगा। उन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सामूहिक भागीदारी की बात करते हुए कहा कि योजना बनाने में थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन जो भी कार्य हो, वह प्रभावशाली और दीर्घकालिक समाधान वाला होना चाहिए।
बैठक में मौजूद रहे वरिष्ठ जनप्रतिनिधि
बैठक में पूर्व महापौर डॉ. किरणमयी नायक, प्रमोद दुबे, एजाज ढेबर, पूर्व सभापति संजय श्रीवास्तव, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुभाष तिवारी, पूर्व एमआईसी सदस्य राधेश्याम विभार सहित वर्तमान सभापति सूर्यकांत राठौर, आयुक्त विश्वदीप, एमआईसी सदस्य, अभियंता व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
दिए गए प्रमुख सुझाव:
- एजाज ढेबर ने प्रोफेसर कॉलोनी और अरमान नाला क्षेत्र के लिए तत्काल तकनीकी समाधान का सुझाव देते हुए पृथक विभाग गठन की मांग की।
- प्रमोद दुबे ने शहर के मध्य क्षेत्रों से चिंगरी नाला तक जल निकासी की व्यवस्था पर फोकस करने की बात रखी।
- डॉ. किरणमयी नायक ने स्वच्छता टीमों की तर्ज पर जल निकासी टीम गठित करने की सिफारिश की।
- संजय श्रीवास्तव ने नालों की वास्तविक स्थिति की भौतिक जानकारी लेने और निजी/शासकीय भूमि की पहचान कर कार्रवाई करने की बात कही।
- प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने टेंडर से आगे बढ़कर अधिकारियों को क्षेत्रीय जानकारी के आधार पर प्रभावी जल निकासी कार्य सुनिश्चित करने की बात कही।
- सुभाष तिवारी ने अवैध कब्जों से नालों को मुक्त कराने अभियान चलाने और सीमांकन के आधार पर कार्रवाई तेज करने की जरूरत बताई।
आयुक्त ने बताया जलभराव निराकरण की दिशा में उठाए कदम
नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने जानकारी दी कि जोन 4, 5, 6 के वार्डों का पानी चिंगरी नाला में जाता है, और वीआईपी रोड, रिंग रोड जैसे क्षेत्रों में जल निकासी सुधारने की दिशा में तकनीकी उपाय शुरू कर दिए गए हैं।
महापौर की सराहना
बैठक में शामिल सभी पूर्व जनप्रतिनिधियों ने मीनल चौबे की इस समन्वयात्मक पहल की सराहना करते हुए इसे राजधानी में जलभराव से निपटने की दिशा में एक सकारात्मक और दूरदर्शी कदम बताया।
रायपुर नगर निगम द्वारा लिए गए यह सुझाव और आगामी ठोस योजनाएं शहरवासियों को जलभराव की समस्या से स्थायी राहत दिलाने की दिशा में एक मजबूत आधार तैयार कर सकती हैं।