छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए अहम फैसले : रेत नियमों में बड़ा बदलाव, नवा रायपुर में बनेगी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी, देखें सभी निर्णय…

रायपुर, 30 जुलाई 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय, महानदी भवन में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इनमें खनिज न्यास नियमों में संशोधन, रेत खनन के नए नियम, कृषि भूमि मूल्य निर्धारण में बदलाव और नवा रायपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की स्थापना जैसे बड़े निर्णय शामिल हैं।

पीएमकेकेवाई गाइडलाइंस के अनुरूप संशोधित होंगे खनिज संस्थान नियम

मंत्रिपरिषद ने भारत सरकार के खान मंत्रालय की संशोधित गाइडलाइन्स और प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना (PMKKKY)-2024 के तहत छत्तीसगढ़ जिला खनिज संस्थान न्यास नियम 2015 में जरूरी संशोधन को मंजूरी दी है। नए प्रावधानों के तहत न्यास की राशि का कम से कम 70% हिस्सा उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों—जैसे पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला-बाल कल्याण, कृषि, कौशल विकास, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, आवास और पशुपालन—पर खर्च किया जाएगा।

रेत खनन पर सख्ती, पुराने नियम होंगे समाप्त

राज्य में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए मंत्रिपरिषद ने छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम 2025 को मंजूरी दी। इसके साथ ही वर्ष 2019 और 2023 के पुराने नियम निरस्त कर दिए गए।
नए नियमों के तहत अब रेत खदानों का आवंटन इलेक्ट्रॉनिक नीलामी के माध्यम से होगा। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी, आम जनता को उचित दरों पर रेत उपलब्ध हो सकेगी और पर्यावरण मानकों का पालन भी सुनिश्चित होगा।

कृषि भूमि के मूल्य निर्धारण में होगा सुधार

मंत्रिपरिषद ने वाणिज्य कर पंजीयन विभाग के उस प्रस्ताव को मंजूरी दी है जिसमें 500 वर्गमीटर तक की गणना समाप्त कर पूरे रकबे की गणना हेक्टेयर दर से करने का प्रावधान है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की सिंचित भूमि की ढाई गुना गणना और भारतमाला परियोजना व अरपा भैंसाझार में हुई अनियमितताओं से बचने के लिए नियमों में जरूरी संशोधन किए गए हैं। अब शहरी सीमा से सटे ग्रामों और निवेश क्षेत्रों की भूमि की दरें वर्गमीटर के आधार पर निर्धारित होंगी।

नवा रायपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट अकादमी को हरी झंडी

राज्य के उभरते क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मंत्रिपरिषद ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) को नवा रायपुर (सेक्टर-3, ग्राम परसदा) में 7.96 एकड़ भूमि आबंटित करने का निर्णय लिया है। यहां एक अत्याधुनिक क्रिकेट अकादमी की स्थापना की जाएगी।
यह कदम राज्य में खेल संरचना को मजबूती देगा और प्रतिभावान खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। इससे छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मानचित्र पर विशेष पहचान मिलने की संभावना है।


1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button