छत्तीसगढ़
Trending

बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम का असर: छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे भारी बारिश, कई जिलों में ऑरेंज-यलो अलर्ट

रायपुर, 24 सितंबर 2025 बंगाल की खाड़ी में सक्रिय सिस्टम के कारण छत्तीसगढ़ का मौसम बदला हुआ है। प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए मध्य छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई है। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग समेत कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दक्षिणी हिस्सों में भी मध्यम से भारी वर्षा का अनुमान है।

किन जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग, बेमेतरा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा कोंडागांव, जांजगीर-चांपा, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, मुंगेली और सुरगुजा समेत कई जिलों में मध्यम वर्षा की संभावना है। इन क्षेत्रों को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

सिस्टम की स्थिति

गंगेटिक पश्चिम बंगाल, उत्तर उड़ीसा और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है। इसके साथ ऊपरी हवा में करीब 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक चक्रीय परिसंचरण बना हुआ है, जो अगले 24 घंटों में कमजोर हो सकता है। इसके अलावा दो द्रोणिकाएं भी सक्रिय हैं, जिनका असर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में देखा जा रहा है।

नया सिस्टम 25 सितंबर से सक्रिय होगा

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 25 सितंबर को उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे मध्य बंगाल की खाड़ी में नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। यह पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए 27 सितंबर तक दक्षिण उड़ीसा-उत्तर आंध्र तट तक पहुंच सकता है। इसके चलते बस्तर संभाग और उससे लगे जिलों में 26 सितंबर से भारी से अति भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।

सतर्क रहने की अपील

मौसम विभाग ने नागरिकों से नदी-नाले और पिकनिक स्पॉट से दूर रहने की सलाह दी है। लगातार हो रही बारिश से जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बनने की संभावना है, ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button