जशपुर में दिल दहला देने वाली घटना: चाचा ने 3 साल की भतीजी की नृशंस हत्या, सिर काटकर चूल्हे में रखा, पुलिस ने बताया पूरा सच

जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में रिश्तों को तार-तार करने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक चाचा ने अपनी तीन साल की भतीजी की निर्मम हत्या कर दी। उसने बच्ची का सिर काटकर घर के चूल्हे में रख दिया। इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। मामला बागबहार थाना क्षेत्र के छातासराई गांव का है।
हत्या की वजह पारिवारिक विवाद
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी रामप्रसाद नाग (35) का अपने भाई राजाराम नाग से पारिवारिक विवाद चल रहा था। आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर भी बताया जा रहा है। वारदात के दिन, 5 मार्च को, जब घर पर कोई नहीं था, तो उसने मासूम खुशी नाग (03) को बेरहमी से मार डाला।
स्थानीय लोगों का मानना है कि हत्या तंत्र-मंत्र और बलि से जुड़ी हो सकती है, लेकिन पुलिस ने इस आशंका को खारिज कर दिया है।
एसएसपी बोले- बलि नहीं, अंधविश्वास की उपज
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा, “यह घटना पूरी तरह पारिवारिक विवाद का नतीजा है। बलि जैसी अफवाहें बेबुनियाद हैं। जांच में ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया है। गांव के कुछ अनपढ़ और अंधविश्वासी लोगों के दिमाग की उपज है कि यह हत्या किसी तंत्र-मंत्र से जुड़ी है।”
गांव में दहशत, आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद ग्रामीणों में डर और आक्रोश है। पुलिस ने आरोपी रामप्रसाद नाग को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है। वहीं, बच्ची की मां रीता नाग बेटी की मौत के बाद से बदहवास है। पुलिस आरोपी की मानसिक स्थिति की भी जांच कर रही है।