रोटरी क्लब ऑफ रायपुर एलिगेंस की नई कार्यकारिणी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह संपन्न : क्लब मिशन पर प्रेरक उद्बोधन और युवा नेतृत्व को मिली जिम्मेदारी

रायपुर, 03 जुलाई 2025/ रोटरी क्लब ऑफ रायपुर एलिगेंस ने अपने कार्यकाल 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए एक गरिमामय शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में प्रांतपाल रोटेरियन अमित जायसवाल और सहायक प्रांतपाल रोटेरियन धरम अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत सुंदर सजावट और मेहमानों के गर्मजोशी भरे स्वागत के साथ हुई। इस अवसर पर क्लब एडवाइज़र रोटेरियन विनय अग्रवाल भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
शपथग्रहण समारोह में रोट मनीषा अग्रवाल (चार्टर प्रेसिडेंट), रोट साक्षी अग्रवाल (पूर्व सचिव), रोट नीरू अग्रवाल (वर्तमान अध्यक्षा), रोट तनुश्री अग्रवाल (सचिव), नेहा बंसल, राखी अग्रवाल, आस्था टावरी सहित क्लब के कई सदस्य शामिल हुए।


क्लब अध्यक्षा नीरू अग्रवाल ने अपने प्रेरक उद्बोधन में क्लब के मिशन, आगामी लक्ष्यों और गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष क्लब सदस्यों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अंतर्गत लर्निंग वर्कशॉप्स, फेलोशिप प्रोग्राम और सामाजिक सेवा के विविध आयोजन होंगे।
कार्यक्रम में हाल ही में गठित इंटरेक्ट क्लब ऑफ रायपुर एलीट की भी घोषणा की गई, जो 12 से 18 वर्ष के युवाओं के लिए बनाया गया है। इस क्लब की अध्यक्ष रोट कृषा अग्रवाल और सचिव रोट आयुषी सेठिया होंगी। रोट रश्मि मित्तल और रोट राखी काब्रा को इस क्लब की मेंटर की भूमिका दी गई है।
इंटरेक्ट क्लब का उद्देश्य युवा वर्ग को समाज सेवा, नेतृत्व क्षमता और मनोरंजन के समन्वय से जोड़ना है।
इस अवसर पर क्लब में नव-नामित सदस्यों को रोटरी पिन पहनाकर सम्मानित किया गया। समापन के बाद सभी सदस्यों ने कैरीओके, सालसा और फेलोशिप लंच के जरिए आपसी मेल-मिलाप और उत्सव का आनंद लिया।
रोटरी क्लब ऑफ रायपुर एलिगेंस की यह नई शुरुआत नए जोश और प्रेरणा से भरी रही, जो आने वाले वर्ष में क्लब की गतिविधियों को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने का संकेत है।