राष्ट्रीय

उधना-ब्रह्मपुर के बीच दौड़ी पहली नॉन-एसी स्लीपर अमृत भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी और रेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

रायपुर। देश में रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी सौगात मिली है। उधना (गुजरात) से ब्रह्मपुर (ओडिशा) के बीच राज्य की पहली अत्याधुनिक नॉन-एसी स्लीपर अमृत भारत एक्सप्रेस 27 सितंबर से पटरी पर दौड़ने लगी है। इस ट्रेन को ब्रह्मपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उधना से रेल मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रेलवे ने बताया कि यह ट्रेन 5 अक्टूबर से नियमित सेवा के रूप में चलेगी और इसके लिए टिकट बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि इस ट्रेन का उद्देश्य आम यात्रियों को किफायती किराए में आधुनिक और आरामदायक यात्रा का अनुभव कराना है।

ट्रेन का रूट और स्टॉपेज

उधना से चलकर यह ट्रेन नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, रायपुर, टिटलागढ़, रायगड़ा, विजयनगरम और पालासा समेत कई बड़े स्टेशनों पर रुकेगी।

अमृत भारत एक्सप्रेस की खासियतें

  • यात्री सुविधाएं: अग्निरोधी सीटें-बर्थ, USB टाइप-A और टाइप-C चार्जिंग पॉइंट, स्नैक ट्रे, LED लाइटिंग और रेडियम स्ट्रिप्स।
  • टॉयलेट: मॉड्यूलर डिजाइन, वैक्यूम सिस्टम, परफ्यूम डिस्पेंसर और पानी सेंसर।
  • पेंट्री कार: कॉम्बी ओवन, इंडक्शन प्लेट, वोक और आधुनिक अग्नि-निरोधक व्यवस्था।
  • सुरक्षा: सभी डिब्बों में CCTV, LED गंतव्य बोर्ड, EP आधारित ब्रेक सिस्टम और आपातकालीन सुविधाएं।
  • कोच संरचना: 22 कोच, जिनमें स्लीपर, जनरल, पेंट्रीकार और दिव्यांगजनों के लिए अनुकूल डिब्बे। हर बर्थ तक सुरक्षित सीढ़ी।
  • क्षमता व गति: 1800 यात्रियों की क्षमता, 130 किमी/घंटा की स्पीड। दोनों सिरों पर WAP-5 इंजन और इमरजेंसी टॉक-बैक सिस्टम।
  • डिज़ाइन विशेषताएं: सेमी-ऑटोमैटिक कपलर, झटके-रहित यात्रा, सीलबंद गैंगवे और एल्युमीनियम इंटीरियर।

रेलवे अधिकारियों का मानना है कि अमृत भारत एक्सप्रेस यात्रियों को सामान्य किराए में प्रीमियम सुविधाओं का अनुभव कराएगी और लंबी दूरी की यात्रा को और आरामदायक बनाएगी।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button