छत्तीसगढ़मनोरंजन
Trending

रायगढ़ की प्रतिभा का जलवा : रायपुर आर्ट, लिटरेचर एंड फ़िल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड जीतने वाली “The First Film” ने 71वें नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड में भी मारी बाज़ी

रायपुर, 17 अगस्त 2025। रायपुर आर्ट, लिटरेचर एंड फ़िल्म फेस्टिवल में बेस्ट फ़िल्म और बेस्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड जीत चुकी फ़िल्म “The First Film” ने अब 71वें नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड में भी अपनी खास पहचान बनाई है।

फेस्टिवल डायरेक्टर कुणाल शुक्ला और फेस्टिवल क्यूरेटर प्रीति उपाध्याय शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह फ़िल्म छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में शूट की गई है और इसमें रायगढ़ के कलाकारों ने ही अभिनय किया है। फ़िल्म के डायरेक्टर पीयूष ठाकुर हैं।

71वें नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड में “The First Film” को Non-Feature Category में बेस्ट डायरेक्शन के लिए पीयूष ठाकुर और बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन के लिए प्रनील देसाई को सम्मानित किया गया है। कुणाल शुक्ला ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल हमारे फेस्टिवल बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है।

फेस्टिवल क्यूरेटर प्रीति उपाध्याय शुक्ला ने जानकारी दी कि जल्द ही राजधानी रायपुर में इस फ़िल्म की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की जाएगी, ताकि फ़िल्म प्रेमी इसे बड़े पर्दे पर देख सकें।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button