खेलछत्तीसगढ़
Trending

अग्रवाल प्रीमियर लीग 3.0 का रोमांचक फाइनल: स्पार्टंस बनी चैंपियन, महापौर मीनल चौबे ने विजेताओं को किया सम्मानित, मैदान में खुद भी दिखाया दम

रायपुर, 24 फ़रवरी 2025 अग्रवाल युवा मंडल द्वारा आयोजित अग्रवाल प्रीमियर लीग 3.0 बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रात 9 बजे समाप्त हुआ, जिसके बाद भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन में अग्रवाल समाज की महिलाओं, युवतियों और युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी

स्पार्टंस ने अग्रवंशी समता को हराया

प्रचार-प्रसार प्रभारी आयुष मुरारका ने बताया कि फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहा, जिसमें कचना मोहल्ले की टीम स्पार्टंस ने समता मोहल्ले की अग्रवंशी समता को 38 रनों से करारी शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया

विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया गया

अग्रवाल सभा के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में नवनिर्वाचित रायपुर नगर निगम महापौर मीनल चौबे ने विजेता ट्रॉफी और पुरस्कार राशि टीम के कप्तान नवल अग्रवाल को प्रदान की
इसके अलावा, अग्रवाल समाज के पार्षद कृतिका जैन, आनंद अग्रवाल और अंबर अग्रवाल ने रनर-अप ट्रॉफी और पुरस्कार उपविजेता टीम के कप्तान रोहित अग्रवाल को सौंपा

महापौर ने दी शुभकामनाएं, मैदान में भी दिखाया दम

मुख्य अतिथि मीनल चौबे ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज के युवाओं को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि दृढ़ संकल्प के साथ खेला जाए तो जीत निश्चित होती है
इसके बाद, महापौर ने खुद बैटिंग की और पार्षद कृतिका जैन की बॉल पर चौका लगाया, जिससे दर्शकों में उत्साह भर गया।

प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया

  • मैन ऑफ द मैच: नवल अग्रवाल
  • बेस्ट बैट्समैन और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: हर्ष मित्तल
  • बेस्ट बॉलर: सुयश गुप्ता
  • बेस्ट फील्डर: अभिनव अग्रवाल

युवा मंडल अध्यक्ष ने आयोजन को सफल बनाने वालों का आभार जताया

युवा मंडल अध्यक्ष राम अग्रवाल ने शानदार आयोजन में सहयोग देने के लिए सभी साथियों और उड़ीसा बंगाल कैरियर के रवि अग्रवाल व रवि ट्यूब एंड पाइप के रवि मित्तल का विशेष रूप से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन हर साल इसी जोश और उत्साह के साथ जारी रहेगा

समारोह में महामंत्री मनमोहन अग्रवाल, प्रभारी सुभाष अग्रवाल, संगठन मंत्री योगी अग्रवाल और आयुष अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button