छत्तीसगढ़
Trending

तीर्थ यात्रा का सपना होगा साकार: CM विष्णुदेव साय आज करेंगे ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ का शुभारंभ, बिलासपुर में भी रहेंगे सक्रिय, जानें पूरा कार्यक्रम…

रायपुर, 27 मार्च 2025 – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 27 मार्च को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम रायपुर रेलवे स्टेशन में आयोजित होगा, जहां वे योजना के तहत तीर्थ यात्रा पर जाने वाले लाभार्थियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस योजना के तहत प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा का अवसर मिलेगा।

मुख्यमंत्री सुबह 10:20 बजे अपने निवास से प्रस्थान कर 10:30 बजे रेलवे स्टेशन, रायपुर पहुंचेंगे। वहां एक घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में वे लाभार्थियों को संबोधित करेंगे और योजना से संबंधित महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कर सकते हैं। 11:30 बजे वे रेलवे स्टेशन से वापस अपने निवास लौटेंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 2:00 बजे रायपुर से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। वे विशेष विमान से बिलासा बाई केवट एयरपोर्ट, बिलासपुर पहुंचकर वहां से सीधे बिल्हा के मोहभट्ठा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर सकते हैं और स्थानीय लोगों से संवाद करेंगे।

शाम 4:00 बजे वे बिलासपुर से वापस रायपुर लौटेंगे और 5:00 बजे मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर आरक्षित समय व्यतीत करेंगे। इस पूरे दौरे के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेंगे और प्रदेश के विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button