छत्तीसगढ़
बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को खुशखबरी, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान — महंगाई भत्ता बढ़ा 2 प्रतिशत, अब 55% मिलेगा DA, केंद्र के समान सुविधाएं

रायपुर, 19 अगस्त 2025 छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य कर्मचारियों और अधिकारियों को दो प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने की घोषणा की है।
नई घोषणा के मुताबिक अब छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा, जो केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर होगा।
इस फैसले से प्रदेश के लाखों अधिकारी-कर्मचारियों और पेंशनरों को सीधा लाभ मिलेगा। सरकार का कहना है कि कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति को मजबूती देने और उन्हें केंद्र के समान सुविधाएं दिलाने के लिए यह कदम उठाया गया है।
👉 कर्मचारियों की मांग लंबे समय से लंबित थी, जिस पर अब मुख्यमंत्री ने सकारात्मक फैसला लिया है।