राजधानी रायपुर में हो रही तेज बारिश : रानीदहरा वाटरफॉल में बहे युवक का शव 24 घंटे बाद बरामद, मौसम विभाग ने 18 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया

रायपुर, 22 जुलाई 2025 छत्तीसगढ़ में मानसून का असर तेज हो गया है। रायपुर सहित राज्य के 18 जिलों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने रायगढ़, जशपुर, रायपुर, दुर्ग, बस्तर समेत कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है।
बारिश के बीच कवर्धा जिले के रानीदहरा जलप्रपात में बहे युवक श्रीजल पाठक (22) का शव 24 घंटे बाद सोमवार शाम छिरपानी डैम से बरामद कर लिया गया। श्रीजल मुंगेली का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि रविवार को पांच पर्यटक रानीदहरा झरना देखने गए थे। लौटते वक्त पुल पार करते समय वे तेज बहाव में बह गए। इनमें से तीन को बचा लिया गया, एक की उसी समय मौत हो गई, जबकि श्रीजल लापता था।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटों में पूरे प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर सिस्टम के चलते पूरे हफ्ते छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी रहेगा। बस्तर संभाग में इसका असर ज्यादा रहेगा।
तापमान की बात करें तो सोमवार को पेंड्रारोड में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस और राजनांदगांव में न्यूनतम 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
लोगों को सावधानी बरतने और नदी-नालों के पास न जाने की अपील की गई है।