छत्तीसगढ़
Trending

छत्तीसगढ़ में लगा अब तक का सबसे बड़ा आवास मेला! 23-25 नवंबर को रायपुर में एक ही जगह मिलेगा घर, लोन, तकनीक और ऑफर्स का पूरा पैकेज

रायपुर। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल आवासीय योजनाओं की पूरी जानकारी और बेहतर सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय आवास मेला आयोजित करने जा रहा है। यह मेला 23, 24 और 25 नवंबर को राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में होगा। मेले की जानकारी आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी और हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। इस दौरान हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर अवनीश शरण भी मौजूद रहे।

मेले में होंगे बैंक, वास्तु, साइट विजिट और तकनीकी स्टॉल

आवास मेला इस बार और भी बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है।

  • हाउसिंग लोन के लिए सभी प्रमुख बैंकों के स्टॉल लगाए जाएंगे।
  • विज़िटर्स साइट विजिट का लाभ ले सकेंगे।
  • वास्तु शास्त्र से जुड़े स्टॉल भी मेले में आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
  • प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी।
  • नई आधुनिक तकनीक और ब्रांड पार्टनर्स के सभी मटेरियल स्टॉल मेले का हिस्सा होंगे।

मेले में कई गिफ्ट वाउचर और गिफ्ट हैम्पर भी रखे गए हैं। पंजाब ज्वेलर्स, ISBM यूनिवर्सिटी, Agrawal Hospital, ITSA Hospitals, Samriddhi Jewellers सहित कई ब्रांड पार्टनर्स मेले का हिस्सा बनेंगे।

हाउसिंग बोर्ड हुआ कर्जमुक्त: अध्यक्ष सिंहदेव

हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव ने बताया कि सरकार ने बोर्ड को कर्जमुक्त कर नई पॉलिसी के तहत व्यवस्थित तरीके से काम शुरू किया है।
उन्होंने कहा—

  • पहले ब्याज और लोन को लेकर चिंताएं थीं, अब सिस्टम पारदर्शी और तेज हुआ है।
  • बीते एक साल में हाउसिंग बोर्ड ने 600 करोड़ का बिजनेस किया, जबकि पिछले पाँच वर्षों में कुल 250 करोड़ का ही कारोबार हुआ था।

उन्होंने बताया कि 2,060 करोड़ की लागत से 22 जिलों में नई परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं, जो हाउसिंग बोर्ड के इतिहास की सबसे बड़ी शुरुआत है।
पहली बार मेले में 2,000 करोड़ रुपये की वैकेंसी भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें लोग मौके पर राशि जमा कर मकान बुक कर सकेंगे।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी बोले—”हाउसिंग बोर्ड को मृतप्राय स्थिति से बाहर निकाला”

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि पिछली सरकार के दौरान हाउसिंग बोर्ड मृतप्राय स्थिति में पहुंच गया था।
उन्होंने कहा—

  • बीजेपी सरकार ने बोर्ड पर लगे 700 करोड़ रुपये के कर्ज को उतारा।
  • जनवरी 2025 में OTS-2 लॉन्च किया गया, जिसे शानदार रिस्पॉन्स मिला।
  • अब किसी भी परियोजना पर काम शुरू करने से पहले 30% बुकिंग अनिवार्य की गई है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि जहां वास्तविक मांग होगी, वहीं परियोजना शुरू की जाएगी ताकि संसाधनों और निवेश का सही उपयोग हो सके।

23 नवंबर को मुख्यमंत्री साय करेंगे शुभारंभ

आवास मेला 23 नवंबर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों शुभारंभ होगा। आवास से जुड़ी जानकारी, योजनाएँ, तकनीकी समाधान और लोन सुविधाएँ एक ही मंच पर उपलब्ध होने से आम नागरिकों को बड़ा लाभ मिलेगा।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button