छत्तीसगढ़

Suspended : गायत्री माता पर अभद्र टिप्पणी करने वाला फरार शिक्षक हुआ निलंबित

Suspended : कोण्डागांव। जिले के विकासखंड माकड़ी के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला छिंदपारा कावरा के प्रधान पाठक नानजात मरकाम द्वारा अभद्र व्याख्यान तथा युग शक्ति मां गायत्री और भगवान ब्रह्मा, तथा सनातन संस्कृति पर अशोभनीय टिप्पणी कर सोशल मीडिया में वायरल किए जाने से समाज के सभी वर्गों में काफी नाराजगी रहीं है।

Suspended : जिस पर अंतत: जिला शिक्षा अधिकारी कोंडागांव द्वारा आरोपी प्रधान पाठक नानजात के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत दोषी पाए जाने पर सेवा से निलंबित कर दिया है।


Suspended : आरोपी के विरुद्ध माकड़ी थाना में भारतीय दंड विधान की धारा 195 क एवं 505(2)तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है, एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए सत्र न्यायालय कोडागांव ने आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है, आरोपी नानजात मरकाम फरार होने के कारण पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

Suspended : जिसके चलते सर्व हिंदू समाज एवं विभिन्न आध्यात्मिक संगठन, अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर आंदोलन धरना प्रदर्शन करने की तैयारी की जा रही है। एक शिक्षक की जीवन भर का पूंजी उसका मान सम्मान ही है और उक्त शिक्षक के द्वारा गुरुत्तर धर्म का पालन नहीं करना समझ से परे है जो कि पूर्णत: निंदनीय एवं अशोभनीय कृत्य है। उक्त शिक्षक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग सभी धार्मिक संगठनों ने किया है।

Dispatch
Dispatch Desk1

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button