छत्तीसगढ़
Trending

CG में पैदल डोंगरगढ़ जा रही छात्रा को थार ने कुचला, मौत

12वीं की टॉपर महिमा IAS की तैयारी कर रही थी, पोस्ट ऑफिस में कर रही थी जॉब

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए पैदल यात्रा पर निकली श्रद्धालुओं की टोली में बड़ा हादसा हो गया। सोमवार रात सोमनी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार थार ने 20 वर्षीय महिमा साहू को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल महिमा को तुरंत भिलाई के सेक्टर-9 अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

महिमा का सपना था कलेक्टर बनना

भिलाई अटल आवास जामुल की रहने वाली महिमा साहू ने 2023 में 12वीं में राज्य में 6वां रैंक हासिल किया था। वह IAS की तैयारी कर रही थी और कोंडागांव के पोस्ट ऑफिस में नौकरी कर रही थी। रोज 4 घंटे ड्यूटी के बाद वह 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती थी। परिवार का कहना है कि महिमा का सपना 2027 में कलेक्टर बनने का था।

हादसे का विवरण

महिमा अपनी छोटी बहन याचना और मोहल्ले के अन्य श्रद्धालुओं के साथ पैदल डोंगरगढ़ जा रही थी। रात करीब 8:30 बजे बेकाबू थार (क्रमांक CG04 QC 8007) ने उसे टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे और जयकारों के बीच यह दर्दनाक हादसा हुआ।

थार चालक गिरफ्तार

हादसे के बाद ड्राइवर थार लेकर भाग निकला। पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगालकर वाहन की पहचान की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यह गाड़ी रायपुर निवासी राजा सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है। फिलहाल पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि हादसे के वक्त वाहन कौन चला रहा था।

श्रद्धालुओं ने उठाई सुरक्षा की मांग

स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल यात्रा पर निकलते हैं, लेकिन सड़क सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं होते। श्रद्धालुओं ने प्रशासन से बैरिकेडिंग, पुलिस पेट्रोलिंग और वाहनों की गति नियंत्रण जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की मांग की है।

परिजनों का आक्रोश

महिमा के परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि हादसे के आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले। बुधवार सुबह पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

👉 यह दर्दनाक हादसा श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक लापरवाही पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button