छत्तीसगढ़ में तीन दिन तक तहसीलें रहेंगी बंद: राजस्व अफसरों की हड़ताल शुरू, जमीन-बंटवारे से लेकर प्रमाण पत्र तक सभी काम ठप

रायपुर, 28 जुलाई 2025 छत्तीसगढ़ में आज से तीन दिनों तक तहसील से जुड़े सभी कामकाज ठप रहेंगे। राज्यभर के तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर तीन दिवसीय हड़ताल पर जाने का एलान किया है। 28 जुलाई से 30 जुलाई तक सभी जिला और संभागीय मुख्यालयों के राजस्व अफसर क्रमशः प्रदर्शन करेंगे। अंतिम दिन रायपुर में प्रदेश स्तरीय धरना होगा।
“संसाधन नहीं तो काम नहीं”— सरकार से नाराज अफसरों ने दिया अल्टीमेटम
हड़ताल का नेतृत्व कर रहे छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के अनुसार, अफसर लंबे समय से पदोन्नति, कार्यालयों में संसाधनों की कमी, वाहनों की सुविधा, संरचनात्मक सुधार और ऑफिस की मरम्मत जैसी मांगों को लेकर शासन से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है।
क्या रहेगा असर?
तीन दिन तक तहसील कार्यालयों में आम जनता के ज़मीन से जुड़े कार्य जैसे नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, खसरा-खतौनी की प्रतिलिपि, जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र जारी करने जैसे काम पूरी तरह से ठप रहेंगे। इसके अलावा न्यायालयीन कार्य भी प्रभावित होंगे।
आंदोलन का चरणबद्ध कार्यक्रम
- 28 जुलाई: सभी जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन
- 29 जुलाई: संभागीय मुख्यालयों में प्रदर्शन
- 30 जुलाई: राजधानी रायपुर में प्रदेश स्तरीय विरोध-सभा
संघ पदाधिकारियों ने साफ कहा है कि यदि इन तीन दिनों में सरकार ने उनकी मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो वे इससे भी बड़ा और उग्र आंदोलन करेंगे। अफसरों ने चेतावनी दी है कि “संसाधन नहीं तो काम नहीं” सिर्फ नारा नहीं, बल्कि अब एक मजबूरी बन चुकी है।
प्रदेश सरकार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।