छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अंतिम दौर में, सरेंडर और मुठभेड़ों से मिली बड़ी सफलता: डिप्टी सीएम अरुण साव

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अब अपने खात्मे की कगार पर पहुंच चुका है। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की मांद में घुसकर कई बड़े माओवादी नेताओं को ढेर किया है, वहीं सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में माओवादी आत्मसमर्पण कर रहे हैं। नक्सल उन्मूलन में मिल रही इस सफलता को लेकर अब सरकार और विपक्ष के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गई है।
कांग्रेस के दावे पर डिप्टी सीएम का पलटवार
कांग्रेस द्वारा नक्सल उन्मूलन का श्रेय अपने रोडमैप को देने के बयान पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार हो रहे माओवादी सरेंडर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संकल्प का परिणाम हैं। राज्य सरकार इसी दिशा में लगातार काम कर रही है और बस्तर क्षेत्र में विकास व खुशहाली लाने के प्रयास तेज किए गए हैं।
जल्द नक्सल मुक्त होगा बस्तर
डिप्टी सीएम ने कहा कि सुरक्षा बलों की सटीक रणनीति के चलते बड़े-बड़े नक्सली कमांडर न्यूट्रलाइज किए जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि आने वाले कुछ ही दिनों में बस्तर नक्सल मुक्त होगा।
कांग्रेस पर गंभीर आरोप
कांग्रेस के रोडमैप पर सवाल उठाते हुए अरुण साव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने लंबे समय तक नक्सलियों से रिश्ता निभाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का रोडमैप पूरी दुनिया के सामने है, जिसके नाम पर घोटाले किए गए, छत्तीसगढ़ के विकास को रोका गया और नक्सलियों को खुली छूट दी गई। अब जब नक्सल उन्मूलन में सफलता मिल रही है, तो कांग्रेस श्रेय लेने आगे आ रही है और सुरक्षा बलों के काम पर सवाल खड़े कर रही है।
धान घोटाले पर जांच का भरोसा
कवर्धा में सामने आए धान घोटाले से जुड़े “7 करोड़ का धान चूहे खा गए” मामले पर डिप्टी सीएम ने जांच का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेगा और किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ट्राइबल गेम्स की मेजबानी पर खुशी
ट्राइबल गेम्स की मेजबानी छत्तीसगढ़ को मिलने पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राज्य के लिए सौभाग्य की बात है। केंद्र सरकार खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। खेल मंत्री मनसुख मंडाविया इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, जिससे छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को सीधा लाभ मिलेगा।



