खेलछत्तीसगढ़
Trending

CIPL 2025 में छाएंगे छालीवुड सुपरस्टार्स: मैदान में दिखेगा ग्लैमर, जोश और चौकों-छक्कों का तूफान

रायपुर। छालीवुड इंडस्ट्री प्रीमियर लीग (CIPL) 2025 की धमाकेदार शुरुआत आज राजधानी रायपुर के डब्लू.आर.एस. कॉलोनी स्थित SECRSA स्टेडियम में हुई। इस मौके पर छालीवुड सुपरस्टार पद्मश्री अनुज शर्मा, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब और इंडस्ट्री के तमाम सितारे मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान CIPL की भव्य ट्रॉफी का अनावरण भी किया गया।

CIPL का यह दूसरा सीजन दर्शकों के लिए रोमांच से भरपूर होने वाला है। इस बार प्रतियोगिता में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं और सभी टीमों में छालीवुड के लोकप्रिय कलाकार शामिल होंगे। 26 मई से 1 जून तक चलने वाली इस लीग में हर दिन दो मुकाबले शाम 4 और 7 बजे खेले जाएंगे। सेमीफाइनल मुकाबले 31 मई को जबकि फाइनल 1 जून को होगा।

खास बात यह रही कि इस बार अनुज शर्मा बतौर क्रिकेटर मैदान में अपनी टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे। फिल्मों में शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले अनुज शर्मा अब अपने बल्ले से छक्के जड़ते दिखेंगे। दर्शकों के लिए यह एक दुर्लभ मौका होगा जब वे अपने चहेते सितारों को क्रिकेट के मैदान में आमने-सामने देख सकेंगे।

CIPL 2025 के इस रंगारंग शुभारंभ कार्यक्रम में भारी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी रही, जिन्होंने तालियों और उत्साह के साथ अपने पसंदीदा कलाकारों का स्वागत किया। आयोजकों ने बताया कि इस बार की ट्रॉफी बेहद आकर्षक है और विजेता टीम को इसे जीतने का बेसब्री से इंतजार रहेगा।

CIPL के माध्यम से छालीवुड कलाकारों का यह अनूठा संगम न केवल मनोरंजन देगा, बल्कि खेल भावना को भी बढ़ावा देगा।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button