छत्तीसगढ़ विधानसभा में मीडिया साथियों पर पाबंदी के खिलाफ कांग्रेस विधायकों का समर्थन

रायपुर, 17 दिसंबर 2025/ छत्तीसगढ़ विधानसभा में मीडिया साथियों पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों के साथ खड़े होकर इस फैसले का विरोध दर्ज कराया और इसे लोकतंत्र व अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला बताया।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और उस पर किसी भी प्रकार की पाबंदी स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि पत्रकारों की विधानसभा तक पहुंच सीमित करना, जनता की आवाज को दबाने का प्रयास है।
इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने कहा कि पत्रकारों के बिना विधानसभा की कार्यवाही अधूरी है। मीडिया के सवाल ही सरकार को जवाबदेह बनाते हैं और पारदर्शिता सुनिश्चित करते हैं।
विधायकों ने मांग की कि मीडिया पर लगाए गए सभी प्रतिबंध तत्काल वापस लिए जाएं और पत्रकारों को निर्बाध कवरेज की अनुमति दी जाए।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस विधायक दल के सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि पार्टी मीडिया की स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी।
कांग्रेस विधायकों ने स्पष्ट किया कि जब तक पत्रकारों के अधिकार बहाल नहीं किए जाते, तब तक वे इस मुद्दे को सदन से लेकर सड़क तक मजबूती से उठाते रहेंगे।



