छत्तीसगढ़
Trending
सनी लियोनी ने महतारी वंदन योजना के दुरुपयोग पर किया कड़ा ऐतराज, कहा- महिलाओं के सशक्तिकरण की योजना का इस तरह से गलत इस्तेमाल दुखद, जांच में अधिकारियों का किया समर्थन
रायपुर, 24 दिसंबर 2024| बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना से जुड़े एक विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सनी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा, “महिलाओं को सशक्त बनाने वाली ऐसी योजना का दुरुपयोग बेहद दुखद है। मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं।”
सनी ने यह भी कहा कि वह इस मामले की जांच कर रहे अधिकारियों के प्रयासों का समर्थन करती हैं। उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
राज्य सरकार ने भी इस विवाद को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। महतारी वंदन योजना का उद्देश्य महिलाओं के कल्याण और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है, लेकिन हाल ही में इसके दुरुपयोग के आरोप सामने आए हैं।
इस पूरे मामले पर जनता और प्रशासन की नजरें टिकी हुई हैं।