दिल्ली से रायपुर आ रही फ्लाइट में आई अचानक तकनीकी खराबी: दो घंटे तक विमान में फंसे रहे सांसद कमलेश जांगड़े, विधायक मोतीलाल साहू और लता उसेंडी, यात्रियों में मचा हड़कंप

रायपुर। दिल्ली से रायपुर आ रही एक फ्लाइट में अचानक तकनीकी खराबी आ जाने से यात्रियों को करीब दो घंटे तक विमान में ही फंसे रहना पड़ा। इस फ्लाइट में जांजगीर-चांपा सांसद कमलेश जांगड़े, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू और कोंडागांव विधायक लता उसेंडी भी सवार थे।
जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट को दोपहर 12:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से रायपुर के लिए रवाना होना था, लेकिन टेकऑफ से पहले ही तकनीकी समस्या सामने आ गई। इसके चलते न तो विमान उड़ान भर सका और न ही यात्रियों को तुरंत बाहर निकाला गया। सभी यात्रियों को विमान के भीतर ही इंतजार करना पड़ा, जिससे काफी असुविधा हुई।
बाद में यात्रियों को फ्लाइट से उतारा गया और अब उन्हें दूसरी फ्लाइट से रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है।
विधायक मोतीलाल साहू ने बताया, “मैं एक मीटिंग के सिलसिले में दिल्ली गया था और दोपहर 12:30 बजे की फ्लाइट से रायपुर लौट रहा था। तभी फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई। हम करीब 2:20 बजे तक विमान के अंदर ही फंसे रहे। फिलहाल दूसरी फ्लाइट पकड़ने के लिए टरमैक से रनवे की ओर जा रहे हैं। फ्लाइट में लता उसेंडी और कमलेश जांगड़े भी मौजूद थे।”