छत्तीसगढ़रायपुर
Trending

रायपुर में सख्त लहजा: घुसपैठियों को कान पकड़कर बाहर करेंगे – गृह मंत्री विजय शर्मा

रायपुर, 27 दिसंबर 2025। छत्तीसगढ़ में चल रहे SIR (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट) अभियान को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि राज्य में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विजय शर्मा ने कहा,

“अगर कोई घुसपैठिया पकड़ा गया तो उसे कान पकड़कर बाहर फेंका जाएगा और बांग्लादेश वापस भेजा जाएगा। जितनी जांच जरूरी होगी, वह पूरी की जाएगी।”

मुस्लिम समाज से जांच में सहयोग की अपील

अलसुबह की गई पुलिस कार्रवाई के विरोध में मुस्लिम समाज द्वारा किए गए प्रदर्शन पर गृह मंत्री ने कहा कि कानून सबके लिए समान है और पुलिस जांच में हर समाज को सहयोग करना चाहिए।
उन्होंने कहा,

“चाहे कोई भी हो, पुलिस को जांच करने दीजिए। विरोध से सच सामने आने में रुकावट आती है।”

मैग्नेटो मॉल तोड़फोड़ मामला

मैग्नेटो मॉल में हुई तोड़फोड़ और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा गिरफ्तारी देने के मामले पर भी गृह मंत्री ने कहा कि घटना में जो भी दोषी है, उसके खिलाफ कार्रवाई जारी है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी।

गार्ड ऑफ ऑनर प्रथा पर बड़ा फैसला

गार्ड ऑफ ऑनर की परंपरा बंद किए जाने पर विजय शर्मा ने कहा कि सरकार जनता के साथ खड़ी है, न कि दिखावटी परंपराओं के साथ।
उन्होंने कहा,

“गार्ड ऑफ ऑनर जैसी परंपराओं की कोई आवश्यकता नहीं है। इसमें अनावश्यक बल और संसाधन लगते थे।”

सरकार अब सुरक्षा बलों और प्रशासनिक ताकत को जनता की सेवा और कानून व्यवस्था मजबूत करने में लगाएगी।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button