Donald Trump का सख्त आदेश: वॉशिंगटन डीसी अब फेडरल कंट्रोल में, नेशनल गार्ड तैनात – मेयर ने किया विरोध

वॉशिंगटन डीसी की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सख्त कदम उठाते हुए राजधानी को केंद्र सरकार के सीधे नियंत्रण में लेने का ऐलान किया है। ट्रम्प ने ‘डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया होम रूल एक्ट’ की धारा 740 लागू कर दी है, जिसके तहत डीसी मेट्रोपॉलिटन पुलिस अब संघीय नियंत्रण में काम करेगी।
व्हाइट हाउस में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रम्प ने कहा कि राजधानी को हिंसक गिरोहों और अपराधियों ने घेर रखा है। उन्होंने बताया कि वॉशिंगटन डीसी में अब तक 98 हत्याएं हो चुकी हैं और नस्लीय झगड़ों के कारण 3,782 लोग बेघर हुए हैं। स्थिति को संभालने के लिए नेशनल गार्ड तैनात कर दिए गए हैं और जरूरत पड़ी तो सेना भी लगाई जाएगी।
ट्रम्प ने डीईए चीफ टेरी कोल को डीसी मेट्रोपॉलिटन पुलिस का अस्थायी प्रमुख नियुक्त किया है। उन्होंने मौजूदा पुलिस चीफ एमिटिवस जॉनसन की जगह कोल को यह जिम्मेदारी सौंपी और सख्ती से विभाग चलाने के निर्देश दिए।
वहीं, वॉशिंगटन की मेयर म्यूरियल बोउजर ने ट्रम्प के फैसले का विरोध करते हुए कहा कि अपराध में कोई वृद्धि नहीं हुई है। उनके अनुसार, 2024 में हिंसक अपराध 35% और 2025 के पहले सात महीनों में 26% कम हुए हैं, हालांकि गोलीबारी अब भी चिंता का विषय है।