सूरजपुर दौरे पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का सख्त संदेश– फील्ड में दिखे अधिकारी, समय पर पूरे हों काम, योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्राथमिकता

रायपुर, 18 जनवरी 2026
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए अधिकारी-कर्मचारी पूरी संवेदनशीलता, जिम्मेदारी और सेवाभाव के साथ कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला अधिकारी नियमित रूप से मैदानी भ्रमण करें और योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं का तत्काल समाधान करें।
मुख्यमंत्री साय ने सूरजपुर जिले में विभिन्न शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी फील्ड स्तर के अधिकारी अपने मुख्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें, ताकि आम जनता को समय पर सेवाएं मिल सकें।
दूरस्थ अंचलों पर विशेष फोकस
मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को चाँदनी-बिहारपुर जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में बुनियादी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव तैयार कर भेजने के निर्देश दिए, जिससे वहां बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
धान खरीदी में किसानों को न हो परेशानी
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि धान खरीदी केंद्रों में किसानों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
योजनाओं के गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन पर जोर
मुख्यमंत्री ने
- प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली बिल योजना के प्रभावी क्रियान्वयन,
- सड़कों के निर्माण को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने,
- और अस्पतालों में स्वास्थ्य अमले द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने
के स्पष्ट निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर एस. जयवर्धन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ विजेन्द्र पाटले सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।



