
रायपुर। नगर निगम आयुक्त विश्वदीप के आदेश और जोन 4 जोन कमिश्नर अरूण ध्रुव के निर्देश पर शास्त्री बाजार मुख्य मार्ग में अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। कार्यपालन अभियंता शेखर सिंह, सहायक अभियंता दीपक देवांगन और उप अभियंता हिमांशु चंद्राकर की मौजूदगी में नगर निगम जोन 4 नगर निवेश विभाग की टीम ने यह अभियान चलाया।
जनशिकायत सही, सड़क पर कब्जे से बाधित हो रहा था यातायात
नगर निगम को शास्त्री बाजार में सड़क पर ठेले लगने से यातायात बाधित होने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर जनहित और जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की गई।
8 ठेला और 2 फल ठेले जब्त
अभियान के दौरान सड़क पर कब्जा कर व्यवसाय कर रहे 8 नागरिक ठेले और 2 फल ठेले को कड़ाई के साथ स्थल से जब्त किया गया। कार्रवाई के बाद मुख्य मार्ग पर सुगम आवागमन बहाल कराया गया, जिससे आम नागरिकों को राहत मिली।
जोन स्तर पर त्वरित निदान
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि प्राप्त जनशिकायतों का जोन स्तर पर त्वरित समाधान किया जा रहा है। आगे भी सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि शहर में यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे।



