छत्तीसगढ़

बिलासपुर में अजब प्रेम की दास्तां: 70 साल के दूल्हे ने 30 साल की दुल्हन संग लिए सात फेरे, मोहल्ला बना गवाह

बिलासपुर। प्यार उम्र का मोहताज नहीं होता—इस बात को हकीकत में बदल दिया बिलासपुर के एक बुजुर्ग दूल्हे और युवती दुल्हन ने। जिले के सरकंडा क्षेत्र के चिंगराजपारा अटल आवास में 70 वर्षीय दादूराम गंधर्व ने 30 साल की युवती से प्रेम विवाह कर सबको हैरान कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, दोनों एक ही मोहल्ले में रहते थे और धीरे-धीरे एक-दूसरे के करीब आए। समय के साथ उनका रिश्ता इतना मजबूत हुआ कि उन्होंने समाज की परवाह किए बिना जीवनभर साथ रहने का फैसला ले लिया। शुक्रवार को मोहल्ले के शिव मंदिर में विधि-विधान से दोनों का विवाह संपन्न हुआ। वरमाला, सिंदूरदान और सात फेरे लेकर दोनों ने एक-दूसरे को जीवनसाथी के रूप में स्वीकार किया।

इस अनोखी शादी का पूरा मोहल्ला साक्षी बना। बाजे-गाजे के साथ बारात निकली और लोग नाचते-गाते इस अनोखे जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे। दादूराम रोजी-मजदूरी का काम करते हैं और अब अपने नवविवाहिता के साथ नया जीवन शुरू करने को लेकर खुश नजर आए।

लोगों का कहना है कि यह शादी समाज के लिए एक अलग संदेश है—जहां सच्चा प्यार उम्र और परंपराओं की सीमाओं से परे होता है। मोहल्ले में अब यही चर्चा है—“दादूराम और उनकी दुल्हन की दीवानगी ने सबका दिल जीत लिया।”

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button